scriptछात्रसंघ चुनाव रंजिश को लेकर गांव में चली गोलियां, ग्रामीणों में दहशत | Clash After Rajasthan Student Union Election 2018 in Sri Ganganagar | Patrika News

छात्रसंघ चुनाव रंजिश को लेकर गांव में चली गोलियां, ग्रामीणों में दहशत

locationश्री गंगानगरPublished: Sep 19, 2018 05:00:35 pm

Submitted by:

dinesh

www.patrika.com/rajasthan-news/

Thana
श्रीगंगानगर/घड़साना। छात्रसंघ के चुनावों को लेकर हुई रंजिश को लेकर बुधवार को बॉडर के गांव 19 जीडी में एक पक्ष को जान से मारने के लिए गोलीबारी हुई। गांव के बीचोंबीच हुई घटना पर ग्रामीणों ने रोष जताया है। इस संबंध में पीडि़त पक्ष के साथ सैंकड़ों ग्रामीणों ने थाने पर पहुंच कर विरोध जताया। पुलिस ने परिवादी की लिखित रिर्पोट पर दो युवकों के खिलाफ प्राणघातक हमले के आरोप में मामला दर्ज किया है।
थानाधिकारी मोहम्मद अनवर ने बताया कि पिछले माह महाविद्यालयों में छात्रसंघ के चुनाव के दौरान इसी क्षेत्र के दो पक्षों में रंजिश हो गई थी। दोनों पक्षों में गांव में पंचायत राज तथा अन्य संस्थानों के चुनावों के दौरान भी मनमुटाव रहा है। इस बीच स्वामी केशवानंद महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष गुलशनदीप सिंह का चचेरा भाई चंदनदीप सिंह व भाई गुरदीप सिंह बुधवार सुबह नईमंडी घड़साना से दवा लेकर कार से गांव जा रहे थे। किसी कार्यवश गांव के अमरचंद के घर की तरफ चंदनदीप सिंह ने कार को घुमाया तो पूर्व नियोजित मौड़ के पास चक 17 जीडी ए निवासी हरमीत सिंह उर्फ गौरासिंह पुत्र हरदीपसिंह बराड़ तथा दलजीत सिंह पुत्र बाघसिंह ने अपनी कार से पीछा कर हमला कर दिया। आरोपितों ने 12 बोर बंदूक तथा पिश्तौल से दो राउन्ड फायर किए। एक फायर कार के पिछले हिस्से पर लगा। किसी तरह हमले से बचाव किया। हमले के आरोपित कार में फरार हो गए।
इस बीच गांव के बीचोंबीच गोली चलने की आवाज सुन कर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर कुशलक्षेम पूछी। थानाधिकारी ने बताया कि चंदनदीप सिंह की लिखित रिर्पोट पर हरमीत सिंह व दलजीत ङ्क्षसह बराड़ के खिलाफ प्राणघातक हमले के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने गोली लगने से क्षतिग्रस्त हुई कार को कब्जे में लिया है।

ट्रेंडिंग वीडियो