script18 घंटे से नाले में बहा रहे साफ पानी | Clear water shed in drain from 18 hours | Patrika News
श्री गंगानगर

18 घंटे से नाले में बहा रहे साफ पानी

-शहर में हनुमानगढ़ मार्ग पर जलदाय विभाग की 24 इंची मुख्य पाइप लाइन सोमवार दोपहर बाद टूट गई।

श्री गंगानगरMay 08, 2018 / 01:09 pm

pawan uppal

water supply
श्रीगंगानगर.

शहर में हनुमानगढ़ मार्ग पर जलदाय विभाग की 24 इंची मुख्य पाइप लाइन सोमवार दोपहर बाद टूट गई। बताया जा रहा है कि किसी भारी वाहन के दबाव में आने के कारण पाइप क्षतिग्रस्त हुई है। सूचना मिलने पर तकनीकी कर्मियों ने पानी सप्लाई बंद कराई। वहीं सोमवार शाम से लगाए गए दो पंपसेट मंगलवार दोपहर तक 18 घंटे से पाइप लाइन खाली करने में लगे हुए हैं। इस तरह से मुख्य वाटरवक्र्स से पाइप में पड़ा हुआ साफ पानी मजबूरी में नाले में बहाना पड़ रहा है।
हनुमानगढ़ मार्ग पर वृद्धाश्रम रोड चौराहे के पास पाइप टूटने से आसपास की कई कॉलोनियों की पेयजल सप्लाई प्रभावित हुई। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता एमएल मनचंदा ने बताया कि नाथांवाली से इंद्रा वाटिका तक आ रही पाइप लाइन दोपहर बाद टूट गई। बड़ी पाइप लाइन पानी से भरी होने के कारण पहले पानी निकलवाने का काम किया जा रहा है। इसके लिए दो ट्रैक्टर पंपसेट लगाए गए हैं। नाथांवाली से इंद्रावाटिका तक आ रही 24 इंची पाइप लाइन से पानी निकालने का काम मंगलवार शाम तक पूरा हो पाएगा। इसके बाद लाइन को दुरुस्त किया जा सकेगा। वहीं पाइप टूटने के बावजूद सप्लाई प्रभावित नहीं होने दी गई है। वैकल्पिक तौर पर हनुमान नगर की 18 इंची पाइप लाइन से कॉलोनियों में सप्लाई दी गई है।
हनुमान नगर में दो घंटे देरी से हुई जलापूर्ति

सहायक अभियंता एमएल मनचंदा ने बताया कि हनुमानगढ़ रोड स्थित वृद्धाश्रम रोड चौराहे पर 24 इंची पाइप टूटने के कारण हनुमान नगर स्थित 18 इंची पाइप लाइन से सप्लाई की जा रही है। इससे तीन ई में सोमवार रात 8 से 11 बजे तक दी जाने वाली सप्लाई एक घंटे लेट हुई है। वहीं मंगलवार सुबह हनुमान नगर में पांच से आठ बजे तक होने वाली सप्लाई दो घंटे लेट हुई।
साफ पानी को नाले में बहाना मजबूरी

नाथांवाली स्थित मुख्य वाटरवक्र्स से फिल्टर कर साफ पानी शहर में विभिन्न स्थानों पर बने ओवरहैड टैंकों में डाला जाता है। इन ओवर हैड टैंक तक सप्लाई पहुंचाने वाली मुख्य पाइप लाइन टूटने के कारण इसको खाली करने के लिए दो पंपसेट सोमवार शाम से लगाए गए हैं जो मंगलवार दोपहर तक लगे हुए हैं। ये पंपसेट साफ पानी को नाले में डाल रहे हैं। मजबूरी में ही सही लेकिन भारी मात्रा में फिल्टर किया हुआ साफ पानी नाले में बहाना पड़ा है।

Home / Sri Ganganagar / 18 घंटे से नाले में बहा रहे साफ पानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो