जमकर बरसे बादल, घरों में घुसा पानी
श्री गंगानगरPublished: Jul 26, 2023 11:48:35 pm
Clouds rained heavily, water entered the houses- पानी निकासी बनी आफत, दौड़े अफसर


जमकर बरसे बादल, घरों में घुसा पानी
श्रीगंगानगर। इलाके में बरसात के बाद पानी निकासी को लेकर नगर परिषद और नगर विकास न्यास प्रशासन चौकस नजर आया। एक साथ 64 एमएम बरसात से शहर के अधिकांश इलाके जलमग्न हो गए। ब्लॉक एरिया के काफी घरों में घुसे पानी की निकासी के लिए नगर परिषद अमले को बुलाया गया। वहीं पुरानी आबादी के वार्ड पांच में बनाए गए पम्प हाउस में पानी घुसने पर मोटरों से पानी निकासी बंद हुई तो वहां विशेष टीम को भेजकर इस पंप हाउस को पानी से बचाने का प्रयास किया। मिटटी के कट्टों से पंप हाउस के चारों लगाए गए। यह पंप हाउस सड़क लेवल का इस कारण यहां पानी अंदर तक पहुंच जाता है। यही हाल गुरुनानक बस्ती में हुआ। आयुक्त कपिल कुमार यादव, स्वास्थ्य अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह और गैराज प्रभारी विकास झोरड़ के साथ पुरानी आबादी और गुरुनानक बस्ती के गडढों से पानी निकासी कराई। आयुक्त ने बताया कि उदाराम चौक क्षेत्र में जलभराव अधिक होने के कारण घरों और दुकानों में पानी प्रवेश कर गया। ऐसे में वहां एक अतिरिक्त पंखी के माध्यम से पानी निकासी कराई गई। इधर, ताराचंद वाटिका के पास भी पानी निकासी कराने के लिए अमला जुटा हुआ था। उधर, गुरुनानक बस्ती के गडढे पर 75 हॉर्स पावर की मोटर से पानी निकासी के लिए युद्ध स्तर पर काम शुरू किया गया है। आयुक्त का दावा है कि देर रात तक पानी निकासी की व्यवस्था हो जाएगी। ब्लॉक एरिया का पानी रामलीला मैदान में शिफ्ट कराया जा रहा हैं।
इस बीच, नगर विकास न्यास प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर दिखाई दिया। सचिव मुकेश बारेठ और एक्सईएन मंगतराय सेतिया की अगुवाई में टीम ने सूरतगढ़ बाइपास एसटीपी पहुंचे और वहां से पानी आसपास खेतों में पहुंचाने की व्यवस्था कराई। एसटीपी के टैँक से पानी कम होने से सुखाडि़या सर्किल, शिव चौक, मीरा चौक, इंदिरा वाटिका, चहल चौक और सूरतगढ़ रोड का पानी सुचारू से निकासी करने लगा। वहीं जिला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज के आगे जलभराव होने से रोगियों और उनके साथ आए लोगों को परेशानी आई। इस एरिया पानी निकासी के लिए यूआईटी की ओर से टैँकर लगाए गए। इधर, नेहरानगर में फिर से पानी ही पानी नजर आया।
पिछले काफी समय से लगातार हो रही बरसात से रवीन्द्र पथ, गगन पथ, अग्रसेनगर चौक क्षेत्र, सुखाडि़या सर्किल एरिया और ब्लॉक एरिया की अधिकांश स़ड़कें जर्जर हो चुकी है। इस दौरान बरसाती पानी की निकासी नहीं होने से वहां से लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई। कोई अपने जूते हाथ में लेकर गंतव्य स्थल पर पहुंचने लगा। वहीं कई लोगों के दुपहिया वाहनों के इंजन में पानी भरने से अड़चन आई। अपनी स्कूटी और बाइक को खींचकर सुरक्षित स्थल पर जाने के लिए लोग मशक्कत करते हुए मिले। वहीं कार को धक्का देकर स्टार्ट करने का प्रयास किया गया। इधर, आरयूआईडीपी की ओर से सीवर और वाटर लाइन बिछाने के दौरान सड़क मार्ग पर दुर्घटनाएं अधिक नजर आई। दुर्गा विहार में कीचड़ पसर गया। वहीं हाउसिंग बोर्ड में पानी निकासी घरों के आगे एकत्र रहा।