scriptशिकायत के बाद- सीएम राजे ने मंच पर कलक्टर को बुलाकर पूछा ‘मैंने पैसे भेजे, ये जाते कहां हैं’ | cm raje Called collector on stage | Patrika News

शिकायत के बाद- सीएम राजे ने मंच पर कलक्टर को बुलाकर पूछा ‘मैंने पैसे भेजे, ये जाते कहां हैं’

locationश्री गंगानगरPublished: Sep 08, 2018 04:49:28 am

Submitted by:

rohit sharma

https://www.patrika.com/rajasthan-news/
 

cm raje Called collector on stage

शिकायत ​​के बाद- सीएम राजे ने मंच पर कलक्टर को बुलाकर पूछा ‘मैंने पैसे भेजे, ये जाते कहां हैं’

श्रीगंगानगर.
शहर के सुखाडिया सर्किल पर आयेाजित मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के रोड शो के दौरान एक युवक ने मंच पर चढकऱ शहर के सभी रोड टूटे होने व बारिश आते ही गंगानगर डूब जाने की शिकायत की। इस पर तत्काल सीएम ने जिला कलक्टर को मंच पर बुलाया और पूछा की मैंने पैसे भेजे, ये पैसे जाते कहां हैं। सीएम ने कहा कि वे शनिवार सुबह शहर की सडकों का जायजा लेंगी। इस पर वहां मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाई।
जरा सी बारिश में गंगानगर डूब जाता है..
रोड शो के दौरान सीएम शुक्रवार रात को करीब साढ़े आठ बजे काफिले के साथ सुखाडिया सर्किल स्थित मंच पर पहुंची थीं, जहां भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। सीएम ने मंच पर चढकऱ लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान आसपास भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। सीएम का संबोधन समाप्त होते ही एक युवक मंच पर चढ़ गया और शिकायत करते हुए बोला कि शहर की सभी रोड टूटी हुई हैं तथा जरा सी बारिश में गंगानगर डूब जाता है।
आप मेरे साथ निरीक्षण करेंगे..
यह सुनते ही सीएम ने जिला कलक्टर ज्ञानाराम को मंच पर बुलाया। सीएम ने कहा कि मैंने पैसे भेजे थे, ये पैसे जाते कहां हैं। आप इतने बड़े शहर के कलक्टर हैं। शनिवार को आप मेरे साथ निरीक्षण करेंगे। सीएम ने कहा कि सडकों को सही कराओ, आरयूआईडीपी, पीडब्ल्यूडी या यूआईटी से कराओ। इससे पूर्व उन्होंने कहा कि शहर सुंदर तब होता है, जब सब कार्य करते हैं। यह अपना सुंदर शहर है।
पांच साल में वे कार्य हुए हैं, जो पचास साल में भी नहीं हुए
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि पांच साल में वे कार्य हुए हैं, जो पचास साल में भी नहीं हुए। इस शहर को सुंदर बनाना है कि कोई बाहर से आए तो देखकर यह कहे कि आपका कितना सुंदर शहर है। कार्यक्रम में मंच पर सांसद निहालचंद, विधायक कामिनी जिंदल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, विधानसभा प्रभारी जुगल डूमरा, नगरपरिषद उपसभापति अजय दावड़ा, यूआईटी अध्यक्ष संजय महिपाल, जिलाध्यक्ष हरिसिंह कामरा, उपाध्यक्ष प्रहलाद राय टाक सहित अन्य मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो