श्री गंगानगर

सीएमएचओ ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को थमाया नोटिस

https://bit.ly/2m0A1NZ
 

श्री गंगानगरOct 10, 2019 / 05:39 pm

Krishan chauhan

सीएमएचओ ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को थमाया नोटिस

सीएमएचओ ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को थमाया नोटिस
जिला कलक्टर ने मिलावट पर अंकुश लगाने के अभियान में एक भी नमूना नहीं लेने पर जताई नाराजगी


श्रीगंगानगर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए पिछले सात दिन से कागजी अभियान चल रहा है। जहां प्रतिदिन चार नमूना लेने का लक्ष्य दिया है जबकि अभियान के नाम पर अभी तक एक भी खाद्य पदार्थों की जांच के लिए नमूना नहीं किया गया है। बुधवार को राजस्थान पत्रिका में जिम्मेदार ने ज्वाइन नहीं किया, अतिरिक्त चार्ज वाले ने कार्रवाई नहीं की…कै से लगेगा मिलावट पर ‘अंकुश’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। समाचार प्रकाशित होते ही इसको जिला कलक्टर ने गंभीरता से लेते बुधवार को सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरिराम वर्मा को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है। सीएमएचओ मेहरड़ा ने वर्मा से स्पष्टीकरण में उल्लेख किया है कि विभाग की ओर से तीन अक्टूबर से दीपावली के बाद तक प्रतिदिन खाद्य पदार्थों की जांच कर चार नमूने लेने के लिए पाबंद किया हुआ है। इसके बावजूद अभी तक एक भी नमूना नहीं लेना बहुत ही गंभीर है। उल्लेखनीय है कि दशहर में जिले भर मिठाई की बड़े स्तर पर ब्रिकी की गई लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं किया।
आयुक्त को भी लिखा

इसके अलावा सीएमएचओ ने खाद्य आयुक्त जयपुर को पत्र लिखकर अजमेर से श्रीगंगानगर लगाए गए फूड इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी के पद ग्रहण नहीं किया है। न इसकी सूचना दी गई है। इस संबंध में फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.