वाणिज्यिक कर विभाग ने प्रदान किए राज्य मित्र सम्मान
राज्य सरकार की व्यवहारी एवं सेवा प्रदाता सम्मान योजना-2019 के अंतर्गत ये सम्मान दिए गए

श्रीगंगानगर. वाणिज्यिक कर विभाग ने बुधवार को यहां वृत राज्य मित्र एवं लघु व्यवसायी राज्य मित्र सम्मान प्रदान किए। अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) राजकुमार ने बताया कि कोरोना वायरस संबंधी सलाह के चलते सादगी से कार्यक्रम रखा गया। उपायुक्त (प्रतिकरापवंचन) शिशुपाल सिंह, महेंद्र कुमार आदि भी मौजूद थे। राज्य सरकार की व्यवहारी एवं सेवा प्रदाता सम्मान योजना-2019 के अंतर्गत ये सम्मान दिए गए।
वृत राज्य मित्र सम्मान फर्म केसरीसिंहपुर क्रय-विक्रय सहकारी समिति, हरिमोहन शक्ति कुमार, रामविलास यादव, रितु इंजीनियरिंग वक्र्स, रावला क्रय-विक्रय सहकारी समिति, पदमपुर क्रय-विक्रय सहकारी समिति, सत्यनारायण हिसारिया ग्वारगम फैक्ट्री, चौधरी पेस्टीसाइड्स स्टोर, मुण्डेवाला एग्रो इंडस्टीज को प्रदान किया गया। इसी तरह लघु व्यवसायी राज्य मित्र सम्मान फर्म बंसल ब्रिक्स उद्योग, सैखों ईंट उद्योग, रामदेव मेडिकल एजेंसी, महालक्ष्मी ईंट उद्योग, विडिंग ईंट उद्योग, मोनू टे्रडिंग कम्पनी को प्रदान किया गया। उपायुक्त (प्रतिकरापवंचन) शिशुपाल सिंह, महेंद्र कुमार आदि भी मौजूद थे। राज्य सरकार की व्यवहारी एवं सेवा प्रदाता सम्मान योजना-2019 के अंतर्गत ये सम्मान दिए गए।
अब पाइए अपने शहर ( Sri Ganganagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज