श्री गंगानगर

389 सफाईकर्मियों के लिए लॉटरी प्रक्रिया का ट्रायल पूरा

-जनप्रतिनिधियों और सफाईकर्मियों के यूनियनों को भी मिलेगा आमंत्रण

श्री गंगानगरJun 25, 2018 / 07:56 am

pawan uppal

श्रीगंगानगर. महाराजा गंगासिंह स्टेडियम मेंं सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए निकाली जाने वाली लॉटरी का हुआ ट्रायल। 

श्रीगंगानगर.
नगर परिषद समेत जिले की 10 नगर निकायों में 389 सफाईकर्मियों की भर्ती के लिए की ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया का रविवार दोपहर स्टेडियम ग्राउंड के हाल में ट्रायल किया गया। इस मौके पर जिला कलक्टर ज्ञानाराम समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारी भी मौजूद थे। सफाई कर्मचारी आयोग के प्रतिनिधि के रूप में पूर्व सभापति श्याम धारीवाल ने भी भाग लिया। सफाईकर्मियों की भर्ती के लिए यह लॉटरी 27 जून को सुबह 11 बजे निकाली जाएगी।
 

आंखें चैक करानी हैं तो दो सौ किमी का करो सफर –

 

मौके पर पीटीटी स्लाइड के जरिए सफाईकर्मियों की भर्ती में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया को वहां लगी स्क्रीन पर प्रोजेक्टर की मदद से दिखाया गया। यह प्रक्रिया जिले की 9 अन्य नगरपालिकाओं के लिए भी अपनाई जाएगी। इसके बाद सभी अधिकारी कलक्टे्रट पहुंचे, जहां जिला कलक्टर ज्ञानाराम की अध्यक्षता में बैठक हुई।
 

प्रिंट रेट से अधिक में शराब मिलने को विभाग ने नकारा

 

बैठक में एडीएम प्रशासन जो कि इस भर्ती के लिए नोडल प्रभारी भी है, नख्तदान बारहठ, एडीएम सिटी वीरेन्द्र वर्मा, नगर परिषद आयुक्त सुनीता चौधरी, नगर परिषद के सचिव लाजपत बिश्नोई सहित नगर पालिकाओं के ईओ सहित अन्य ने भाग लिया। सफाई कर्मचारियों की यूनियनों के प्रतिनिधियों को भी बुलाया जा सकता है, ताकि इस मामले को लेकर किसी को कोई गिला-शिकवा न हो। श्रीगंगानगर नगर परिषद में 144, रायसिंहनगर 32, अनूपगढ़ 43, केसरीसिंहपुर 9, पदमपुर 14, श्रीकरणपुर 28, सादुलशहर 19, श्रीबिजयनगर 28, गजसिंहपुर 08 और सूरतगढ़ नगर पालिका में 64 सफाईकर्मियों की भर्ती होनी है।
 

Read More News…

कोयले की कमी, इकाइयां बंद और बिना बिजली बेहाल ‘जीवन’ – https://goo.gl/Je9NYi

स्वच्छता सर्वेक्षण में हमारा शहर पिछड़ा – https://goo.gl/RfYXc2

किसी को नहीं पता कहां हैं डस्टबिन! – https://goo.gl/J1RzRX
अध्यापक बातों में व्यस्त, कक्षाएं खाली – https://goo.gl/YckRm5

प्रिंट रेट से अधिक में शराब मिलने को विभाग ने नकारा – https://goo.gl/Kr3cvz

आंखें चैक करानी हैं तो दो सौ किमी का करो सफर – https://goo.gl/BfNUCo
लाभ के बावजूद ताला लगाने की तैयारी – https://goo.gl/xTZzoU

 

 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.