script‘सडक़ पर अपने साथ दूसरों की सुरक्षा का रखें ख्याल’ | Conference regarding road safety at Sadulshahar | Patrika News

‘सडक़ पर अपने साथ दूसरों की सुरक्षा का रखें ख्याल’

locationश्री गंगानगरPublished: Nov 17, 2019 07:04:58 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

Road safety conference : आमजन को सडक़ दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करने और यातायात नियमों के प्रति सचेत करने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से श्री गोशाला स्थित सेठ मंगतराम दिलावर सत्संग भवन में गोष्ठी हुई।

‘सडक़ पर अपने साथ दूसरों की सुरक्षा का रखें ख्याल’

‘सडक़ पर अपने साथ दूसरों की सुरक्षा का रखें ख्याल’

-पुलिस प्रशासन ने किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक
सादुलशहर. आमजन को सडक़ दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करने और यातायात नियमों के प्रति सचेत करने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से श्री गोशाला स्थित सेठ मंगतराम दिलावर सत्संग भवन में गोष्ठी हुई। पुलिस थाना प्रभारी बलवन्तराम की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी में सडक़ दुर्घटनाओं में जान गवां चुके नागरिकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
विधायक जगदीशचन्द्र जांगिड़ ने सडक़ दुर्घटनाओं में मृतकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की। विधायक जांगिड़ ने कहा कि जिस परिवार ने सडक़ दुर्घटना में अपने प्रियजन को खोया है उसके दुख को महसूस किया जा सकता है। हम सभी को सडक़ पर अपनी तथा दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए।
थाना प्रभारी बलवन्तराम ने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए अभियान लगातार जारी है। सर्दी के मौसम को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से ऊंट गाड़ी, टै्रक्टर-ट्रॉली, घोड़ा गाड़ी आदि वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। इसके अलावा स्कूलों में भी गोष्ठी आयोजित कर यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी ताकि सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। तहसीलदार शिवभगवान रैगर ने भी संबोधित किया।
गोष्ठी में उपखण्ड अधिकारी हवाई सिंह यादव, सुखविन्द्र सिंह लालगढिय़ा, पूर्व अध्यक्ष गिरधारी सरदारशहरिया, पूर्व सरपंच प्रमेन्द्र खीचड़, मोहर सिंह सिद्धू, पूर्व पार्षद भवानीशंकर सोनी आदि ने सडक़ दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय बताएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो