script

सूरतगढ़ में बोले राहुल, पीएम चौकीदार तो हैं लेकिन उद्योगपतियों के

locationश्री गंगानगरPublished: Mar 26, 2019 02:56:15 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

https://www.patrika.com/sri-ganga-nagar-news/

Rahul gandhi

सूरतगढ़ में बोले राहुल, पीएम चौकीदार तो हैं लेकिन उद्योगपतियों के

सूरतगढ़.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुद को चौकीदार बताने पर तंज कसते हुए कहा है कि वे चौकीदार हैं लेकिन जनता को उन्होंने ये नहीं बताया कि आखिर वे चौकीदार हैं तो किससे। उन्होंने कहा कि वे अंबानी जैसे उद्यमियों के चौकीदार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने देश का खजाना देश के पंद्रह उद्योगपतियों को सौंप दिया। राहुल गांधी ने कांग्रेसके सत्ता में आने की स्थिति में देश के पच्चीस करोड़ गरीबों के खाते में सीधे 72 हजार रुपए वार्षिक देने की घोषणा की।
उन्होंने चुनाव हमारे सामने हैं तथा यहां दो विचारधाराओं का संघर्ष होना है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप ेलगाया कि मोदी देश को अमीर और गरीबों के भारत में बांटना चाहते हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी सभा को संबोधित किया। इससे पहले सभा स्थल पर सुबह से ही लोगों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया। जिले के विभिन्न इलाकों से लोग वाहनों में सभा स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए।

ट्रेंडिंग वीडियो