वहीं सादुलशहर में उपखंड कार्यालय के समक्ष कांग्रेसी एकत्र हुए और धरना लगाकर बैठ गए। वहां भी अग्निपथ योजना को बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। इधर, रायसिंहनगर में अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अंबेडकर सर्किल पर धरना प्रदर्शन कर असहयोग आंदोलन शुरू किया गया। पूर्व विधायक सोना देवी बावरी ने कहा कि केंद्र सरकार अग्निपथ योजना को बेरोजगारों के ऊपर थोपकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। जिसके चलते देश का युवा आक्रोशित है।
उन्होंने अग्निपथ योजना को तुरंत प्रभाव से रद्द करने की मांग की है। धरने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सत्याग्रह धरने के लिए नियुक्त कोर्डिनेटर अशोक चौधरी, पंचायत समिति प्रधान सुनीता वीरेंद्र गोदारा, पूर्व प्रधान हरजिंदर सिंह बराड़, राकेश ठोलिया, पिंकी गौड़, अमर चंद डागला, गोगा देवी नायक सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं, अनूपगढ़ में जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा की अगुवाई में कांग्रेसियों ने इस योजना के खिलाफ धरना देकर सभा की। इस सभा में वक्ताओं ने इस स्कीम को वापस लेने की मांग की।