scriptसंविदा चालकों ने लगाया आगार के बाहर धरना | Contract drivers strike outside Agra | Patrika News

संविदा चालकों ने लगाया आगार के बाहर धरना

locationश्री गंगानगरPublished: Aug 13, 2019 07:31:42 pm

Submitted by:

Ajay bhahdur

संविदा पर कार्यरत चालकों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि वह पिछले कई वर्षों से स्थाई चालकों की तरह अपना कार्य करते आ रहे है।उन्होने कहा कि चालकों द्वारा निर्धारित समय से अधिक सेवाएं दी जा रही है। लेकिन न ही तो चालकों को ओवर टाइम का वेतन दिया जाता है तथा न ही किसी प्रकार के भत्ते दिए जा रहे हैं।

strike

संविदा चालकों ने लगाया आगार के बाहर धरना

अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर). राजस्थान रोडवेज संविदा चालक संघ के राज्य व्यापी आह्वान पर स्थानीय डिपों में कार्यरत चालको ने कार्य बहिष्कार कर आगार के बाहर अनिश्चितकाल के लिए धरना लगा दिया। संविदा पर कार्यरत चालकों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि वह पिछले कई वर्षों से स्थाई चालकों की तरह अपना कार्य करते आ रहे है।उन्होने कहा कि चालकों द्वारा निर्धारित समय से अधिक सेवाएं दी जा रही है। लेकिन न ही तो चालकों को ओवर टाइम का वेतन दिया जाता है तथा न ही किसी प्रकार के भत्ते दिए जा रहे हैं। उन्हें वर्तमान में प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से एक माह कार्य करने पर महज ५८३७ रुपए का मानदेय दिया जा रहा है जो न्यूनतम वेतन से भी क म है। संविदा चालकों ने कार्य का बहिष्कार कर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री सहित अन्य को ८ सूत्री मांग पत्र भी भेजा है। इसमें वेतन सामान कार्य सेलेरी का भुगतान करने, चालकों की सेलरी में कटौती न कर हर माह की ५ तारीख को सैलेरी का भुगतान मैनेजमेंट से किए जाने आदि मांगें शामिल हैं। धरने पर निशान ङ्क्षसह हेतराम, बलविंद्र, जगसीर ङ्क्षसह सहित अन्य संविदा चालक धरने पर बैठे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो