श्री गंगानगर

पत्नी ने डिग्गी में लगाई छलांग, बचाने के लिए पति भी कूदा, दोनों की हुई दर्दनाक मौत

गुजर रहे ग्रामीणों ने दोनों को डूबते देख डिग्गी में रस्सी आदि डाल बचाने का प्रयास किया परन्तु सफलता नहीं मिली।

श्री गंगानगरJun 10, 2019 / 01:32 am

abdul bari

अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर).
तहसील क्षेत्र के गांव 4 एलएसएम में रविवार को एक दंपती की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। दोनों में आपसी विवाद के बाद पत्नी ने वाटर वर्क्स की डिग्गी में छलांग लगा दी। उसे डूबते देख पति उसे बचाने के लिए डिग्गी में कूदा परन्तु दोनों की डूबने से मौत हो गई।

पत्नी को डूबते देख पति बचाने कूदा

अनूपगढ़ थाने पुलिस उप निरीक्षक मोटा राम ने बताया कि गांव 4 एलएसएम निवासी महावीर प्रसाद (32) पुत्र लालचंद मेघवाल और उसकी पत्नी मंजू देवी (32) की शादी 12 वर्ष पहले हुई थी। इस दंपती में रविवार को किसी बात पर विवाद हो गया। इसके बाद मंजू घर से बाल्टी लेकर वाटर वर्क्स की डिग्गी की तरफ चली गई। महावीर भी उसके पीछे-पीछे गया। देखते ही देखते मंजू ने वाटर वर्क्स की डिग्गी में छलांग लगा दी। पत्नी को डूबते देख महावीर भी उसे बचाने के प्रयास में डिग्गी में कूद गया।

कानूनी कार्रवाई करने से किया इनकार

वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने दोनों को डूबते देख डिग्गी में रस्सी आदि डाल बचाने का प्रयास किया परन्तु सफलता नहीं मिली। ग्रामीणों ने घटना की सूचना बांडा कॉलोनी पुलिस चौकी में दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को डिग्गी से बाहर निकाल कर मंजू के परिजनों को सूचित किया। मंजू के पिता हनुमानगढ़ जिले के कीकरवाली गांव निवासी बृजलाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया। इसी प्रकार महावीर प्रसाद के चाचा बनवारी लाल ने भी कार्रवाई से इनकार किया। जिस पर पुलिस ने दंपती का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए।
प्रतीकात्मक तस्वीर

 

यह खबरें भी पढ़ें..
रिश्तेदार ने नाबालिग के साथ खेत में किया बलात्कार, फिर अश्लील फोटो खींच वायरल करने की दी धमकी

बारात आने से कुछ देर पहले दुल्हन प्रेमी संग हुई फरार, दुल्हा बारातियों के साथ पहुंचा थाने
प्रचंड गर्मी के बीच पाक की घुसपैठ पर नजर रख रहे हमारे जवान, 50 डिग्री तापमान में भी हौसला अडिग

Home / Sri Ganganagar / पत्नी ने डिग्गी में लगाई छलांग, बचाने के लिए पति भी कूदा, दोनों की हुई दर्दनाक मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.