चूनावढ़ में चार दिन से क्रमिश अनशन जारी
प्रकरण माध्यमिक निदेशक व शिक्षामंत्री तक पहुंचा,कार्रवाई के लिए जिला कलक्टर को किया पाबंद
श्रीगंगानगर. राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय चूनावढ़ में आठवें दिन सोमवार को ग्रामीणों का क्रमिक अनशन जारी रहा। इस बीच ग्रामीण जिला कलक्टर से मिले और प्राचार्य जयोत्साना बेलान को निलंबित करने की मांग की। नए शिक्षा सत्र के पहले दिन स्कूल में बच्चे डेढ़ दर्जन ही आए। पूर्व विधायक हेतराम बेनीवा,उप सरपंच राजेश चुघ,छात्र नेता डीके चूनावढ़,किसान मार्चो अध्यक्ष शीशपाल सिहाग,भाजपा इकाई अध्यक्ष जयचंद कालड़ा ,राधेश्याम व राजेंद्र चाहर ने जिला कलक्टर से कहा कि इस साल का कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 41 प्रतिशत रहने और प्रधानाध्यापिका सहित अन्य स्टाफ का तानाशाही व्यवहार रहा है। इस कारण ग्रामीणों का पिछलेआठ दिन से धरना व क्रमिश अनशन चल रहा है। पूर्व विधायक बेनीवाल ने कहा कि जब तक ठोक कार्रवाई नहीं होगी,तभी तक आंदोलन जारी रहेगा। ग्रामीणों ने कहा कि कार्रवाई नहीं होने पर आमरण अनशन किया जाएग। ग्रामीणों का कहना है कि जिला कलक्टर शिवप्रसाद मनद नकाते ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। साथ ही माध्यमिक निदेशक बीकानेर तक प्रकरण पहले ही पहुंच चुका है। इसको लेकर शिक्षा मंत्री भी ने भी रिपोर्ट प्राप्त की है। बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री ने सोमवार को इस प्ररकण में जिला कलक्टर नकाते को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पाबंद किया है। साथ ही निर्देश दिए है कि स्कूल में ग्रामीणों को संतुष्ट कर धरना समाप्त करवाया जाए। कलक्टर के आश्वासन पर ग्रामीणों ने टीसी कटवाने के आवदेन पत्र वापस ले लिए हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Sri Ganganagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज