13 हजार नए किसानों को मिलेगा फसली ऋण
जीकेएसबी के वरिष्ठ प्रबंधक ऋण महेश सिरोही ने बताया कि खरीफ सीजन में 13 हजार नए किसानों को बिना ब्याज फसली ऋण दिया जाएगा। इसके लिए किसानों को दस-दस हजार रुपए की राशि दी जाएंगी। इसके बाद हर सीजन में बिना ब्याज फसली ऋण की राशि बढ़ाकर दी जाएगी। इसके लिए किसानों को पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जबकि वर्ष 2022-23 में राज्य के पांच लाख किसानों को बिना ब्याज फसली ऋण दिया जाएगा। इसमें श्रीगंगानगर जिले में रबी व खरीफ सीजन में 26 हजार नए किसानों को बिना ब्याज फसली ऋण देने का लक्ष्य दिया गया था।
जीकेएसबी के वरिष्ठ प्रबंधक ऋण महेश सिरोही ने बताया कि खरीफ सीजन में 13 हजार नए किसानों को बिना ब्याज फसली ऋण दिया जाएगा। इसके लिए किसानों को दस-दस हजार रुपए की राशि दी जाएंगी। इसके बाद हर सीजन में बिना ब्याज फसली ऋण की राशि बढ़ाकर दी जाएगी। इसके लिए किसानों को पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जबकि वर्ष 2022-23 में राज्य के पांच लाख किसानों को बिना ब्याज फसली ऋण दिया जाएगा। इसमें श्रीगंगानगर जिले में रबी व खरीफ सीजन में 26 हजार नए किसानों को बिना ब्याज फसली ऋण देने का लक्ष्य दिया गया था।
फैक्ट फाइल
-श्रीगंगानगर जिले में ग्राम सेवा सहकारी समितियां-329 -श्रीगंगानगर जिले में जीकेएसबी की शाखाएं-22
-बिना ब्याज किसानों को ऋण दिया जाएगा-1 लाख 14 हजार -रबी व खरीफ में बिना ब्याज फसली ऋण वितरण का लक्ष्य-973 करोड़ रु
------------
-श्रीगंगानगर जिले में ग्राम सेवा सहकारी समितियां-329 -श्रीगंगानगर जिले में जीकेएसबी की शाखाएं-22
-बिना ब्याज किसानों को ऋण दिया जाएगा-1 लाख 14 हजार -रबी व खरीफ में बिना ब्याज फसली ऋण वितरण का लक्ष्य-973 करोड़ रु
------------
राज्य का गणित
-राज्य में सीसीबी बैंक-25 -राज्य में ग्राम सेवा सहकारी समितियां-7000
-राज्य में बिना ब्याज किसानों को फसली ऋण दिया जाएगा-20 हजार करोड़ -राज्य में नए किसानों को बिना ब्याज फसली ऋण दिया जाएगा-5 लाख को
-राज्य में सीसीबी बैंक-25 -राज्य में ग्राम सेवा सहकारी समितियां-7000
-राज्य में बिना ब्याज किसानों को फसली ऋण दिया जाएगा-20 हजार करोड़ -राज्य में नए किसानों को बिना ब्याज फसली ऋण दिया जाएगा-5 लाख को
------------
रबी सीजन में श्रीगंगानगर जिले के एक लाख 14 हजार किसानों को बिना ब्याज फसली ऋण 550 करोड़ रुपए वितरण किया जा रहा है। इस बार किसानों को फसली ऋण बीस प्रतिशत बढ़ाकर दिया जा रहा है। इसके लिए सभी शाखा प्रबंधक व ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों को निर्देशित कर दिया है। साथ ही 13 हजार नए किसानों को बिना ब्याज फसली ऋण भी दिया जाएगा। इसके लिए किसानों को विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
रबी सीजन में श्रीगंगानगर जिले के एक लाख 14 हजार किसानों को बिना ब्याज फसली ऋण 550 करोड़ रुपए वितरण किया जा रहा है। इस बार किसानों को फसली ऋण बीस प्रतिशत बढ़ाकर दिया जा रहा है। इसके लिए सभी शाखा प्रबंधक व ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों को निर्देशित कर दिया है। साथ ही 13 हजार नए किसानों को बिना ब्याज फसली ऋण भी दिया जाएगा। इसके लिए किसानों को विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
संजय गर्ग,एमडी,दी गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक,श्रीगंगानगर।