script

अंधड़ से जबर्दस्त नुकसान , गेहूं, जौ, चना की फसलें औंधे मुंह गिरी

locationश्री गंगानगरPublished: Apr 16, 2019 01:08:22 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

मिर्जेवाला.

crops

अंधड़ से जबर्दस्त नुकसान , गेहूं, जौ, चना की फसलें औंधे मुंह गिरी

-नहर व खेतों ओर सडक़ों के किनारे गिरे कई पेड़, रास्ते हुए अवरुद्ध


क्षेत्र में सोमवार रात आए अंधड़ ने जनजीवन प्रभावित कर दिया वहीं किसानों की पकी फसल को नुकसान पहुंचाया। किसानों का कहना है कि गेहूं, चना, जौ की फसलों की कटाई कुछ ही समय में होनी थी। इससे ठीक पहले अंधड़ ने काफी नुकसान कर दिया है। कई खेतों में गेहूं की ढेरियां लगी थी। अंधड़ आने से कटी फसल उड़ गई वहीं वहीं बिना कटी फसलें जमीन पर बिछ गई । इससे किसानों को जबर्दस्त परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अंधड़ के बाद इलाके की विद्युत व्यवस्था ठप हो गई है क्षेत्र के गांव मिर्जेवाला, मटीलीराठान, संगतपुरा, दौलतपुरा, 3सी, 11 क्यू आदि गांवों में अंधड़ से फसलों को नुकसान के समाचार है।
सोमवार रात इलाके में आए अंधड़ ने बड़े क्षेत्र पर प्रभाव डाला। जिला मुख्यालय पर भी कई होर्डिंग गिर गए । जिले के रिड़मलसर के गांव ६३ एलएनपी के पास अंधड़ के कारण नहर में पेड़ की टहनी गिरने से कटाव आया है। इससे कई बीघा क्षेत्र में खेतों में पानी फैल गया तथा फसलों को नुकसान हुआ है। यहां किसान नहर पाटने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो