scriptचहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए डिवाइडर में लगा दिए मनमर्जी के कट | cuts in divider without any rules to benefit few traders | Patrika News

चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए डिवाइडर में लगा दिए मनमर्जी के कट

locationश्री गंगानगरPublished: Apr 15, 2018 07:36:35 pm

Submitted by:

vikas meel

-चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए नियम कायदे खूंटी पर टांगे
– पेट्रोल पंप, होटल, लोहा मंडी और धर्मकांटे के लिए लगा डाले कट

service road

service road

श्रीगंगानगर.

शिव चौक से राजकीय जिला चिकित्सालय तक नेशनल हाइवे के दोनों साइड में निर्माणाधीन सर्विस रोड बनाने में ठेकेदार और नगर विकास न्यास प्रशासन की मनमर्जी एक बार फिर उजागर हुई है। नेशनल हाइवे और सर्विस रोड के बीच निर्माणाधीन डिवाइडर में अब जगह-जगह कट लगाने के नाम पर मनमर्जी की जा रही है। रविवार को ‘पत्रिका’ टीम ने जब रोड का जायजा लिया तो शिव चौक से लोहामंडी तक बने डिवाइडर में जगह-जगह कट लगाए जा रहे थे। इन कट से होकर वाहन चालक हाइवे से सर्विस रोड पर आवाजाही कर सकेंगे। इस रोड पर पेट्रोल पंप, एक होटल, लोहा मंडी, धर्मकांटा, धानमंडी और जस्सासिंह रामगढिय़ा मार्ग के लिए कट लगाए जा चुके हैं।

 

इससे आगे भी जैसे-जैसे यह निर्माण होगा तो वहां भी चहेते दुकानदारी करने वाले होटल या दुकानदारों, शो रूम संचालकों, बैंकों आदि भवनों के आगे भी डिवाइडर कट लगाने की संभावना है। ऐसे में डिवाइडर बनाने का औचित्य नहीं रह जाता है। न्यास प्रशासन ने इंटरलोकिंग टाइल्स बिछाने में लगे ठेकेदार से अब मनमर्जी का डिवाइडर बनाने के लिए कह दिया है। यह डिवाइडर महज आधा फीट ऊंचा बना जा रहा है, इसमें भी नींव खुदाई की बजाय औपचारिकता की गई है। किसी भी भारी वाहन के ऊपर से गुजरने से यह डिवाइडर उखड़ सकता है।


28 प्रतिशत टैक्स की सीधी बचत

सर्विस रोड के लिए सीसी सड़क बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया था, लेकिन ठेकेदार को लाभान्वित करने के लिए न्यास अधिकारियों ने पूरा खेल रच लिया। इस ठेकेदार को सीसी सड़क की बजाय इंटरलोकिंग टाइल्स बिछाने के लिए राजी कर लिया। नियमानुसार सीसी सड़क बनाने पर ठेका फर्म को 28 प्रतिशत जीएसटी भुगतना पड़ता है, इस टैक्स को बचाने के लिए इंटरलोकिंग टाइल्स बिछाने की सलाह दी। इंटरलोकिंग टाइल्स बिछाने पर कोई टैक्स नहीं है, इसलिए ठेकेदार ने न्यास प्रशासन की सलाह मान ली। ज्ञात रहे कि नेशनल हाइवे के दोनों साइड में इस सर्विस रोड पर 66-66 लाख कुल एक करोड़ 32 लाख रुपए का बजट खर्च किया जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो