सावधानः अब AI के जरिए लोगों से हो रही ठगी, बस एक Video कॉल में खाली हो जाएगा आपका खाता
श्री गंगानगरPublished: Sep 16, 2023 02:18:36 pm
चैट जीपीटी के बाद अब कम्प्यूटर व मोबाइल में तकनीक ने एक कदम आगे बढ़ते हुए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) आ गई है।
श्रीगंगानगर। चैट जीपीटी के बाद अब कम्प्यूटर व मोबाइल में तकनीक ने एक कदम आगे बढ़ते हुए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) आ गई है। एआई तकनीक की पावर का इस्तेमाल कर साइबर ठगों ने लोगों को ठगना शुरू कर दिया है। देश में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें बड़ा फ्रॉड हुआ है, जबकि छोटे-मोटे फ्रॉड की लोग शिकायत भी नहीं करते। पुलिस अधिकारी बताते हैं कि साइबर ठग लोगों से रुपए ऐंठने के लिए नित नए तरीके अपनाते हैं और लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी करते हैं। वहीं अब एक कदम आगे बढ़ते हुए एआई तकनीक का इस्तेमाल कर ठगी के आधुनिक तरीके अपनाए जा रहे हैं। एआई तकनीक के सहारे ठगी इस प्रकार करते हैं कि ठगे जाने वाले व्यक्ति को जरा भी संदेह नहीं होता।