श्री गंगानगर

रात में यहां जाना नहीं है खतरे से खाली

शहर के सद्भावनानगर निवासियों का दिन ढलने के बाद घर जाना खतरे से खाली नहीं है।

श्री गंगानगरDec 31, 2017 / 08:00 pm

vikas meel

road

श्रीगंगानगर.

शहर के सद्भावनानगर निवासियों का दिन ढलने के बाद घर जाना खतरे से खाली नहीं है। क्योंकि नेशनल हाईवे से सद्भावनानगर जाने वाली रोड पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था न के बराबर है। नेशनल हाईवे से सद्भावनानगर जाने के लिए सरकारी अस्पताल के आगे से टाइनी टॉट्स स्कूल जाने वाली रोड और दूसरी सद्भावनानगर गड्डे के पास से जाने वाली रोड है। इनमें से टाइनी टॉट्स रोड पर स्ट्रीट लाइट है, लेकिन बीस मेंं से मुश्किल से पांच-छह ही जलती है। वहीं सद्भावनानगर गड्डे के पास वाली रोड पर तो स्ट्रीट लाइट है ही नहीं। यहां के निवासियों की मानें तो आए दिन छिना-झपटी की घटनाएं होती रहती है। छोटी-मोटी घटनाएं होने पर लोग पुलिस तक नहीं पहुंचते इससे असामाजिक तत्वों के हौसले बढ़ रहे हैं। 1997 में बसी कॉलोनी में 20 साल गुजरने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं जैसे पानी, स्ट्रीट लाइट, सड़कों, नालियों आदि का अभाव है।

 

100 फीट रोड पर डेढ़ माह से लाइट बंद
प्रवेश के रास्तों के अलावा बात अगर अंदरुनी रोड की करें तो 100 फीट डिवाइडर रोड पर डेढ़ महीने से अंधेरा पसरा है। यहां एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं जलती। कॉलोनी के विनोद गेदर, रिछपाल, सुनील जाखड़, इंद्रजीत, ओमप्रकाश, तेजेंद्रपाल, रिछपाल राठौड़, सुरेंद्र, भारमल, मूलसिंह आदि ने बताया कि छिना-झपटी की घटनाएं होने के बाद यूआईटी को कई बार लिखित में अवगत करा चुके हैं। लेकिन सौ फुट डिवाइडर रोड पर स्ट्रीट लाइट सही ही नहीं कर रहे हैं।

 

कॉलोनी में डाल रहे कचरा
साईं मंदिर के आगे सौ फीट रोड पर, राधा स्वामी डेरे के पास स्कूल के खाली पड़े भूखंडों में यूआईटी की तरफ से अभी दो-तीन दिनों से बदबूदार कचरा डाला जा रहा है। इससे उस रास्ते से गुजरना भारी पड़ रहा है। यह कचरा जहां डाला जा रहा है उसके आसपास मकान भी बने हुए हैं। जिससे इन लोगों का जिना दूभर हो गया है।

 

डिस्पेंसरी बनी नहीं, आवारा पशु कर रहे परेशान
कॉलोनी में पार्क की आधी जगह पर डिस्पेंसरी बनाने के लिए एक दानदाता को दी गई थी। दानदाता ने डिस्पेंसरी बनाने से इनकार कर दिया। इसके बाद अब तक यहां न पार्क बना और न ही डिस्पेंसरी। यहां अब आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। इससे आसपास के घरों में रहने वाले और आने जाने वाले लोगों को हर समय हादसे का खतरा बना रहता है।

 

इनका कहना है
टाइनी टॉट्स रोड पर कुछ लाइट्स बंद होने की सूचना मिली है, इनको सही कराया जाएगा। सद्भावनानगर में सौ फीट रोड पर सभी लाइट्स बंद है। इनको मंगलवार और बुधवार दो दिन लगातार काम करके शुरू करा दिया जाएगा। हमारे पास एलईडी लाइट्स नहीं है, स्टोर में सोडियम लाइट पड़ी है एक बार उनको लगाकर लोगों को राहत दी जाएगी।

आदराम, प्रभारी, लाइट विभाग यूआईटी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.