scriptजिला स्तरीय पोषण मेला में बेटियों का जन्म दिवस मनाकर किया सम्मान | Daughter honored at district level nutrition fair by celebrating birth | Patrika News

जिला स्तरीय पोषण मेला में बेटियों का जन्म दिवस मनाकर किया सम्मान

locationश्री गंगानगरPublished: Sep 23, 2019 07:12:20 pm

Submitted by:

Krishan chauhan

https://bit.ly/2mgs72I
 
 

जिला स्तरीय पोषण मेला में बेटियों का जन्म दिवस मनाकर किया सम्मान

जिला स्तरीय पोषण मेला में बेटियों का जन्म दिवस मनाकर किया सम्मान

जिला स्तरीय पोषण मेला में बेटियों का जन्म दिवस मनाकर किया सम्मान

श्रीगंगानगर.महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जिला स्‍तरीय पोषण मेला का आयोजन किया गया। इस दोश्रान बेटी बचाओ,बेटी पढाओ योजना के तहत जिले में गत 6 माह में जन्मी बालिकाओं का सामुहिक जन्मोत्साव सुन्दरम गार्डन अन्धविधालय परिसर श्रीगंगानगर में मनाया गया। इसमें 11 बालिकाओं व उनके परिजनों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएएस मुहम्मद जूनैद ने की तथा विशिष्ट अतिथि सीएमएचओ गिरधारी लाल मेहरड़ा व आरसीएचओ एचएस बराड थे। कार्यक्रम के दौरान महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक विजय कुमार ने उपस्थित‍ जन सहभागियों को बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में बताते हुए कहा कि बेटी व बेटे में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना है। इसके लिए संकल्प भी दिया गया। जन्मोत्स व के दौरान उपस्थित बालिकाओं को सम्मान व उपहार देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में सीडीपीओ शक्ति सिंह, अनिल कामरा, दयावन्ती सोनी,महिला शक्ति केन्द्र से महिला कल्याण अधिकारी सुप्रिया बरावड, जिला समन्वयक विष्णु कुमार भाटी व जिले की विभिन्न परियोजनाओं की महिला पर्यवेक्षक,आंगनबाडी कार्मिक आदि शामिल हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो