scriptगांव 48 जीजी व जलौकी प्रकरण में कार्रवाई की मांग, डीएसपी कार्यालय के सामने अनशन शुरू | Demand for action in village 48 GG and Jaluki case, fast started in fr | Patrika News
श्री गंगानगर

गांव 48 जीजी व जलौकी प्रकरण में कार्रवाई की मांग, डीएसपी कार्यालय के सामने अनशन शुरू

एक श्रमिक को बंधक बनाकर मारपीट व सडक़ हादसे में गांव जलौकी के एक युवक की मौत प्रकरण

श्री गंगानगरMay 06, 2022 / 07:15 pm

Ajay bhahdur

गांव 48 जीजी व जलौकी प्रकरण में कार्रवाई की मांग, डीएसपी कार्यालय के सामने अनशन शुरू

गांव 48 जीजी व जलौकी प्रकरण में कार्रवाई की मांग, डीएसपी कार्यालय के सामने अनशन शुरू

श्रीकरणपुर. गांव 48 जीजी के एक श्रमिक को बंधक बनाकर मारपीट व सड$क हादसे में गांव जलौकी के एक युवक की मौत प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से रोषित धरनार्थियों ने शुक्रवार को क्रमिक अनशन शुरू किया।
सामाजिक न्याय संघर्ष मंच के संयोजक एडवोकेट भगवानदास मेघवाल व कांग्रेसी नेता लक्ष्मण नायक ने बताया कि कि मांग को लेकर 24 दिन से लोग डीएसपी कार्यालय के सामने धरना लगाया जा रहा है लेकिन पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक धरना जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को क्रमिक अनशन शुरू किया गया। पहले दिन परिवादी रामू राम 48 जीजी व पतराम मेघवाल 6 आरबी अनशन पर रहे। वहीं, जुगलकिशोर जलौकी, डूंगरराम, मुकेश व मंगतराम आदि धरने पर बैठे।
यह हैं मामले…
धरनार्थियों ने बताया कि गांव 48 जीजी के प्रकरण में परिवादी रामूराम मेघवाल पुत्र सिमरथा राम को 15-20 दिन बंधक बनाकर मारपीट की गई। मामले में 25 मार्च को उसने गांव के सुखमंदर ङ्क्षसह के खिलाफ केसरीङ्क्षसहपुर थाना में मुकदमा दर्ज कराया। इसमें परिवादी की पत्नी इंद्रा देवी भी आरोपी है। वहीं, दूसरे प्रकरण में सुखदेव मेघवाल (26) पुत्र मोहन लाल निवासी गांव जलौकी 19 मार्च की शाम मजदूरी कर मोटरसाइकिल पर अपने गांव लौट रहा था। इस दौरान गांव 42 आरबी के निकट एक वाहन से टक्कर होने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। गौरतलब है कि दोनों प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नागरिकों ने 13 अप्रेल से डीएसपी कार्यालय के समक्ष धरना लगा रखा है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से रोषित धरनार्थियों ने शुक्रवार को क्रमिक अनशन शुरू किया।

Home / Sri Ganganagar / गांव 48 जीजी व जलौकी प्रकरण में कार्रवाई की मांग, डीएसपी कार्यालय के सामने अनशन शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो