टक्कर मारने के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग, जताया रोष
अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर) .तहसील क्षेत्र के पांच के चक के पास शनिवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मृत्यु हो गई। युवक की कस्बे में नाई की दुकान थीं। आशंका है कि युवक रात्रि के समय दुकान के ही किसी कार्य के लिए कस्बे में आ रहा था। पांच के चक के पास पहुंचने पर एक अज्ञात वाहन चालक मोटरसाइकिल को टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया।
श्री गंगानगर
Published: February 20, 2022 08:42:28 pm
अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर) .तहसील क्षेत्र के पांच के चक के पास शनिवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मृत्यु हो गई। युवक की कस्बे में नाई की दुकान थीं। आशंका है कि युवक रात्रि के समय दुकान के ही किसी कार्य के लिए कस्बे में आ रहा था। पांच के चक के पास पहुंचने पर एक अज्ञात वाहन चालक मोटरसाइकिल को टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया। मौके पर ही उपस्थित एक दुकानदार प्रत्यक्षदर्शी ने युवक की पहचान कर पुलिस, परिजनों एवं आसपास के लोगों को सूचित किया। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार दोनों वाहनों में आमने-सामने टक्कर हुई। युवक की पहचान जेठाराम उर्फ सेठी निवासी छह पी के रूप में हुई। उसने बताया कि वाहन संभवतया पिक-अप है,जिसके पीछे कृषि यंत्र टोचन किए हुए थे। लगभग दो घंटे बाद युवक को अचेतावस्था में अस्पताल लाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुचना पर पुलिस ने उक्त सडक़ मार्ग पर कई जगह नाकाबंदी करवाई व शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।
------------अस्पातल में एकत्रित लोगों ने जताया रोष
उक्त हादसे के बाद सुबह अस्पताल में समाज के लोग एकत्रित होने लगे। पुलिस की तरफ से आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर रोष जताया। एकत्रित लोगों ने एकबारगी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक पोस्टमार्टम नहीं करवाने की चेतावनी दी। वहीं, उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर अस्पताल के बाहर धरना लगाया जाएगा। दोपहर तक चले घटनाक्रम के बाद लगभग बारह बजे थानाधिकारी फूलचंद शर्मा ने आश्वासन दिया कि आरेपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास चल रहे हैं। आठ टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। इसके बाद लोगों ने आपसी विचार-विमर्श कर पोस्टमार्टम के लिए सहमति दे दी। वहीं चेतावनी भी की यदि आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी नहीं की गई तो पुलिस थाना के सामने धरना लगाया जाएगा। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य मेघराज नायक, नरसी राम, ग्राम पंचायत सरपंच मोटनराम, नानकराम, नाई यूनियन के पदाधिकारी अर्जुन राम, केवल राम, रामनारायण, रोशन नायक सहित अन्य लोग मौजूद थे। उक्त मामले में मृतक की पत्नी की तरफ से अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लिखित में परिवाद दिया गया है।

टक्कर मारने के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग, जताया रोष
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
