scriptशिवानी शाक्य के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, थाने का घेराव | Demand for arrest of accused of Shivani Shakya, police station siege | Patrika News

शिवानी शाक्य के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, थाने का घेराव

locationश्री गंगानगरPublished: Mar 26, 2022 07:35:10 pm

Submitted by:

Ajay bhahdur

परिजनों का आरोप है कि शिवानी को ससुराल पक्ष में सांस व ननदों ने प्रताडि़त किया जिससे तंग आकर 19 मार्च को आत्महत्या कर ली

शिवानी शाक्य के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, थाने का घेराव

शिवानी शाक्य के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, थाने का घेराव

रायसिंहनगर. शिवानी शाक्य को ससुराल पक्ष द्वारा प्रताडि़त करते हुए आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार शाम को सर्व समाज के लोगों ने पुलिस थाने का घेराव कर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर शिवानी के परिजनों ने न्याय दिलाए जाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार 22 पी एस निवासी शिवानी पुत्री भागीरथ की शादी 2015 मेंं श्री गंगानगर निवासी विपिन शाक्य पुत्र महाराज ङ्क्षसह से हुई थी। परिजनों का आरोप है कि शिवानी को ससुराल पक्ष में सांस व ननदों ने प्रताडि़त किया। जिससे तंग आकर 19 मार्च को आत्महत्या कर ली। शिवानी ने आत्महत्या के दौरान लिखे सुसाइड नोट में उसने ससुराल पक्ष द्वारा प्रताडि़त करने की बात लिखी है। लेकिन पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करने को लेकर शनिवार को सर्व समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। विभिन्न संगठनों के लोग शनिवार शाम बाल्मीकि चौक पर एकत्र हुए एवं कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए पुलिस थाना में पहुंचकर थानाधिकारी गणेश बिश्नोई को पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा। माकपा के श्योपत मेघवाल ने संबोधित करते हुए पुलिस पर आरोपियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया। उन्होंने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं परिजनों का आरोप है की घटना इतने दिन बीतने पर भी पुलिस ने जांच की दिशा में एक भी कदम नहीं उठाया है। प्रदर्शन में किसान सभा के जिलाध्यक्ष कालू थोरी, पूर्व छात्र नेता एडवोकेट रवि मालिया, पंचायत समिति सदस्य एडवोकेट किशोर बारूपाल, रामकिशन बागड़ी, बबलू भाटी, कांग्रेस नेता ङ्क्षपकी गौड़, आम आदमी पार्टी के नगर मंडल अध्यक्ष कुलवंत राठौड़ सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो