scriptनामजद आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग, धरना जारी | Demand for immediate arrest of accused, arrests continue | Patrika News

नामजद आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग, धरना जारी

locationश्री गंगानगरPublished: Jul 01, 2019 07:01:31 pm

Submitted by:

Ajay bhahdur

https://www.patrika.com/sri-ganga-nagar-nagar-news/

sadulsahar

नामजद आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग, धरना जारी

सादुलशहर. नर्सिंग छात्रा को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में नामजद आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से एसडीएम कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को संगठन के प्रान्तीय सहसंयोजक धर्मेन्द्र खीचड़ के नेतृत्व में जारी रहा। इस संबंध में राज्यपाल के नाम एसडीएम कार्यालय के लिपिक पवन कुमार को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में नामजद आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई है। धरने पर मृतका की मां मैना देवी, छात्रा पूजा, धर्मेन्द्र खीचड़, सिमरन, राधा वर्मा, अशोक गोदारा, पूनम यादव, विनोद कुमार, रोहित कुमार आदि बैठे। वहीं, नर्सिंग छात्रा कुसुम अग्रवाल को आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरित करने वाले नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को प्रात: 11 बजे सर्व समाज की ओर से अबोहर के जीआरपी पुलिस थाना के समक्ष सांकेतिक धरना लगाया जाएगा। यह निर्णय सोमवार को श्री दुर्गा मन्दिर धर्मशाला में छात्रा कुसुम को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित की गई सभा में लिया गया। नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप खीचड़ ने कहा कि घटना के करीब १५ दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी मुकदमें में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे नागरिकों में रोष व्याप्त है। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष विशन कुमार जिनांगल, व्यापार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष संदीप सिंगला, गुरतेज सिंह रामगढिय़ा, भाविप अध्यक्ष रविन्द्र मोदी, व्यापारी रतन गोयल, करूण मित्तल, पूर्व पार्षद गुरप्रीत सिंह बुट्टर, मृतका कुसुम के पिता जगदीश चन्द्र बंसल, समाजसेवी सुरेन्द्र सिडाना, पार्षद अमन मक्कड़ आदि उपस्थित थे। इससे पूर्व दो मिनट का मौन रखकर कुसुम को श्रद्धांजलि दी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो