script

स्थाई करने की मांग, जनता जलकर्मी धरने पर

locationश्री गंगानगरPublished: Jul 22, 2019 06:40:50 pm

Submitted by:

Ajay bhahdur

अगर उनकी मांगों पर जल्द सुनवाई नहीं कि गई तो जलकर्मी विरोध प्रदर्शन तेज करेंगे
 
 
 
 

protest

स्थाई करने की मांग, जनता जलकर्मी धरने पर

अनूपगढ़. पंचायत समिति परिसर के बाहर जनता जलकर्मी संघ का धरना सोमवार ३६वें दिन भी जारी रहा। संघ के जिलाध्यक्ष जेठाराम पंवार ने बताया कि जल कॢमयों को स्थाई ( continuation ) करने और कुशल कामगार का मानदेय देने की मांग ( demand ) को लेकर दिया जा रहा अनिश्चित कालीन धरना ( protest ) लगातार चल रहा है। लेकिन हमारी वाजिब मांगों पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया है। जिससे कारण सभी जलकर्मियों में रोष है।
उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को अवगत करवाने के लिए उपखंड अधिकारी, जल संसाधन विभाग तथा विकास अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजे गए हैं। इसके अलावा सोमवार को उन्होंने ज्ञापन देते हुए लिखा कि श्रीगंगानगर में जनता जल योजना के पम्प चालकों को सप्लाई रात के बजाय दिन में दी जाने की मांग की है। जनता जल कर्मियों के जिलाध्यक्ष पंवार ने कहा कि अगर उनकी मांगों पर जल्द सुनवाई नहीं कि गई तो जलकर्मी विरोध प्रदर्शन तेज करेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो