scriptकलक्ट्रेट पर श्रमिक संगठनों का प्रदर्शन | Demonstration of labor organizations on the Collectorate | Patrika News

कलक्ट्रेट पर श्रमिक संगठनों का प्रदर्शन

locationश्री गंगानगरPublished: Jul 12, 2019 08:06:16 pm

Submitted by:

Krishan chauhan

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news
 

 labor organizations

कलक्ट्रेट पर श्रमिक संगठनों का प्रदर्शन

कलक्ट्रेट पर श्रमिक संगठनों का प्रदर्शन

—जनता 9 अगस्त को जिला कलक्ट्रेट पर पड़ाव डालने की चेतावनी दी

श्रीगंगानगर.श्रमिक संगठनों व जन संघर्ष समिति के तत्वावधान में नहरों में जहरीले व प्रदूषित पानी की रोकथाम करने,ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में शुद्ध पेयजल के प्रबन्ध और मेडिकल कॉलेज आदि मांगों को लेकर शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व केंद्रीय जल शक्ति मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इससे पूर्व शहर के मुख्य मार्गों में जुलूस के रूप में रैली निकाली गई। सुबह दस से 11 बजे तक श्रमिक पब्लिक पार्क में एकत्रित हुए।
इस मौके पर पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल ने कहा कि नहरों में पंजाब के शहरों के सीवरेज और औधोगिक जहरीले तत्वों के मात्रा इतनी बढ़ चुकी है इसके दुष्प्रभाव अब नहरी क्षेत्र में कैन्सर के रुप में आ रहे है बुड्ढ़ा नाला व चिट्टी बेही के माध्यम से सतलज में 2000 क्यूसेक से अधिक जहरीला कैमिकल युक्त पानी डाला जा रहा है देश व प्रदेश की सरकार जनता को शुद्ध पेयजल देने में सरकारें कौताही बरत रही है। उन्होंने कहा कि जहरीले पानी की रोकथाम को लेकर जनता को अपना रुख संघर्ष के रुप तैयार करना होगा।
सुभाष सहगल ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद हमारी सरकारें हमें पीने का शुद्ध पानी देने फेल साबित हुई है केवल शहरों और बड़े गांवों में फिल्टर लगे है वह भी पूरी तरह नकारा जो चुके है। उन्होंने आरोप लगाया कि लाल दवा और फिटकरी के बिना पानी सप्लाई हमारे घरों में की जा रही है जबकि गांव और शहर के अंतिम छोर तक तो पीने का पानी नही पहुंचा
एसडीएम को दिया ज्ञापन–इस मौके पर प्रकाश कुमार, मोहन लाल प्रधान, विजय रेवाड, रिछपाल पन्नु,अनिल बिश्नोई ,भोलू राम, हंसराज प्रधान, महेश प्रधान, बेअंत सिंह सरपंच, हरिराम, अशोक कुमार, साधुराम, श्रावण सिंह, बिट्टू आदि लोगों ने विचार रखे
एसडीएम को ज्ञापन सौंपने बाद नेताओं ने घोषणा की कि जिले की जनता 9 अगस्त को जिला कलक्ट्रेट पर पड़ाव डालेगी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो