श्री गंगानगर

डेंगू के डंक से नहीं मिल रही निजात, आएदिन बढ़ रहे डेंगू पॉजिटिव

कुल डेंगू पॉजिटिव हुए 262, बुखार के अलग मरीज

श्री गंगानगरNov 22, 2021 / 11:28 pm

Raj Singh

डेंगू के डंक से नहीं मिल रही निजात, आएदिन बढ़ रहे डेंगू पॉजिटिव

श्रीगंगानगर. सर्दी की शुरुआत के बाद भी जिले में डेंगू के डंक से निजात नहीं मिल पा रही है और आएदिन डेंगू पॉजिटिव रोगी मिल रहे हैं। सोमवार शाम तक जिले में डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या 262 पहुंच गई है। इसके अलावा निजी अस्पतालों में भी डेंगू मरीजों की संख्या कम नहीं है। पीएमओ डॉ. बलदेव सिंह ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय में बुखार के बीस मरीज भर्ती है। जिनकी जांच कराई गई, जिसमें 8 मरीज डेंगू पॉजिटिव आए हैं। अब जिले में 262 डेंगू पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उधर, आएदिन डेंगू के पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। चिकित्सकों को सर्दी आने के साथ ही डेंगू के म’छरों में कमी आने की संभावना थी लेकिन सर्दी की शुरुआत हो चुकी है और अभी डेंगू बुखार के मरीज मिल रहे हैं। इसके अलावा सामान्य बुखार के मरीज भी आ रहे हैं। वहीं निजी अस्पतालों में डेंगू पॉजिटिव व बुखार के मरीजों की संख्या कम नहीं है। लगातार डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सीएमएचओ डॉ. गिरधारीलाल मेहरडा ने बताया कि जिले में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए एंटीलार्वा व दवा छिड़काव आदि की गतिविधियां चल रही है। सोमवार शाम तक जिले में 262 डेंगू पॉजिटिव मिल चुके हैं।

Home / Sri Ganganagar / डेंगू के डंक से नहीं मिल रही निजात, आएदिन बढ़ रहे डेंगू पॉजिटिव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.