scriptसाहब! भीगा हुआ व सड़ा गला गेहूं मिला है…कुछ हुआ तो हमारी जिम्मेदारी नहीं | depot dealers received wet and bad quality wheat | Patrika News

साहब! भीगा हुआ व सड़ा गला गेहूं मिला है…कुछ हुआ तो हमारी जिम्मेदारी नहीं

locationश्री गंगानगरPublished: Jul 12, 2018 08:59:39 pm

Submitted by:

vikas meel

इससे पहले कि उपभोक्ताओं की शिकायत आए राशन डीलरों ने ही गुरुवार को तहसीलदार को पत्र सौंपकर गेहूं की गुणवत्ता पर सवाल उठाया।

giving memorandum

giving memorandum

श्रीकरणपुर.

इससे पहले कि उपभोक्ताओं की शिकायत आए राशन डीलरों ने ही गुरुवार को तहसीलदार को पत्र सौंपकर गेहूं की गुणवत्ता पर सवाल उठाया। और एक दिन पहले भेजे गए गेहूं की जांच करने की मांग की। तहसीलदार ने सैंपल लेकर जांच करने व कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

 

डेढ़ किग्रा बढ़ गया कट्टे का वजन…
राशन डीलर संघ के अध्यक्ष दुलीचंद मित्तल के नेतृत्व में आए डीलरों ने तहसीलदार को बताया कि क्रय विक्रय सहकारी समिति श्रीकरणपुर की ओर से माह जुलाई के लिए भेजा गया गेहूं भीगा हुआ व सड़ा गला है। राशन डीलरों ने बताया कि भीगे गेहूं की वजह से प्रत्येक कट्टे का वजन 50 किग्रा की बजाय 51 किग्रा 500 ग्राम है।

 

उन्होंने बताया कि एफसीआई की ओर से करीब एक माह पहले ही 50 किग्रा प्रति कट्टे के वजन से गेहूं की खरीद की गई थी। लेकिन गेहूं भीगने से प्रत्येक कट्टे का वजन करीब डेढ़ किग्रा बढ़ गया। राशन डीलरों ने तहसीलदार को चेताया कि ऐसे गेहूं की वजह से किसी उपभोक्ता की तबीयत बिगड़े या अन्य कोई शिकायत आई तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। मौके पर बनवारी लाल, अशोक कुमार, हरीशचंद्र रस्सेवट, दिनेश कुमार, अंकित बिलंदी आदि राशन डीलर मौजूद थे।

 

7.42 लाख किसानों को मिले ऋणमाफी प्रमाण पत्र

श्रीगंगानगर/जयपुर.

सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने कहा कि प्रदेश में 4 जून से 11 जुलाई तक 3 हजार 185 ऋण शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। इन शिविरों के माध्यम से सहकारी बैंकों से जुड़े 7 लाख 42 हजार 755 किसानों को 2177.46 करोड़ रुपए के ऋणमाफी प्रमाण पत्र वितरित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 13.46 लाख किसानों के 4175.47 करोड़ रुपये से अधिक के ऋणमाफी प्रमाण पत्र तैयार किए जा चुके हैं।

 

11 जुलाई तक 5 हजार 395 करोड़ रुपए का फसली ऋण किसानों को बांटा जा चुका है। 13 एवं 14 जुलाई को 216 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में 197 शिविरों का आयोजन हो रहा है, जिसमें लगभग 70 हजार किसान लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि 11 जुलाई तक 5 लाख 6 हजार 734 सीमान्त एवं लघु किसानों को 1572.17 करोड़ रुपये तथा 2 लाख 36 हजार 21 अन्य किसानों को 605.29 करोड़ रुपये के फसली ऋण माफी के प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो