सुपर क्रिटिकल इकाइयों में पटरी से उतरे वैगन
सूरतगढ़ तापीय परियोजना की 1320 मेगावाट के सुपर क्रिटिकल थर्मल के कोल हैंडलिंग प्लांट में सोमवार मध्यरात्रि को कोयले से भरे वैगन उतरने की घटना हुई है। सोमवार रात्रि 3 बजे के करीब परियोजना के कोल हैंडलिंग प्लांट में कोयला खाली करते समय कोयले से भरे दो वैगन पटरी से उतर गये। जिसके कारण एक बार कॉल रैक खाली करने का काम बाधित हुआ।
श्री गंगानगर
Updated: January 26, 2022 03:01:01 am
सूरतगढ़ थर्मल (श्रीगंगानगर). सूरतगढ़ तापीय परियोजना की 1320 मेगावाट के सुपर क्रिटिकल थर्मल के कोल हैंडलिंग प्लांट में सोमवार मध्यरात्रि को कोयले से भरे वैगन उतरने की घटना हुई है। सोमवार रात्रि 3 बजे के करीब परियोजना के कोल हैंडलिंग प्लांट में कोयला खाली करते समय कोयले से भरे दो वैगन पटरी से उतर गये। जिसके कारण एक बार कॉल रैक खाली करने का काम बाधित हुआ। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार मध्यरात्रि सुपर क्रिटिकल परियोजना के कोल हैंडलिंग प्लांट के टिप्पलर पर कोयला खाली करने जाते समय कोयले से भरे दो वैगन पटरी से उतर जाने से अफरातफरी मच गई। सुपर क्रिटिकल इकाईयों के मुख्य अभियंता बी कयमर ने बताया कि कोयला खाली करने की प्रक्रिया के दौरान दो वैगन पटरियों से उतर गये थे। जिसे खाली कर परियोजना की क्रेन की मदद से पुन: ट्रेक पर रख दिया गया है। कोल हैंडलिंग प्लांट के अधीक्षण अभियंता बीएल वर्मा ने बताया कि कोल वैगन के पटरी से उतरने से कोयला खाली करने की प्रक्रिया में कोई व्यवधान पैदा नहीं हुआ है। मंगलवार अपराह्न तक दोनों वैगन को क्रेन की मदद से पुन: ट्रेक पर स्थापित कर दिया गया।
उच्चस्तरीय हो जांच
सूरतगढ़ विद्युत उत्पादन मजदूर यूनियन इंटक के अध्यक्ष लक्ष्मी लाल सुथार ने नए बने रेलवे ट्रेक पर डी रेलमेंट होने की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए इसे विभागीय लापरवाही बताया है। उन्होंने ट्रेक के रखरखाव करने वाली ठेका फर्म व जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने ट्रेक के रखरखाव करने वाली ठेका फर्म व जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग की है।

सुपर क्रिटिकल इकाइयों में पटरी से उतरे वैगन
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
