script

पांच माह 20 दिन में डीजल 14.15 रु और पेट्रोल 12.75 रु प्रति लीटर का हुआ इजाफा

locationश्री गंगानगरPublished: Jun 21, 2021 10:10:14 am

Submitted by:

Krishan chauhan

1 जनवरी से 20 जून तक डीजल व पेट्रोल के दाम 52 बार बढ़े और पांच बार कम हुए

पांच माह 20 दिन में डीजल 14.15 रु और पेट्रोल 12.75 रु प्रति लीटर का हुआ इजाफा

पांच माह 20 दिन में डीजल 14.15 रु और पेट्रोल 12.75 रु प्रति लीटर का हुआ इजाफा

1 जनवरी से 20 जून तक डीजल व पेट्रोल के दाम 52 बार बढ़े और पांच बार कम हुए

-पांच माह 20 दिन में डीजल 14.15 रु और पेट्रोल 12.75 रु प्रति लीटर का हुआ इजाफा
श्रीगंगानगर.भारत-पाक सीमा के सरहदी जिला श्रीगंगानगर में महंगाई की दौहरी मार पड़ रह रही है। संक्रमण के इस दौर में 1 जनवरी से 19 जून तक डीजल और पेट्रोल के दाम 52 बार बढ़ चुके हैं जबकि इस बीच पांच बार आंशिक कमी भी आई है। पांच माह 20 दिन में डीजल 14.15 रु और पेट्रोल 12.75 रु प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 1 जनवरी को डीजल 87.43 रु और 20 जून को डीजल 14.15 रु बढकऱ 101.13 रु प्रति लीटर तक पहुंच गया है। 1 जनवरी को पेट्रोल का रेट 95.84 रु था और 20 जून को पेट्रोल का रेट 12.75 रुपए बढकऱ 108.39 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया। पेट्रोल-डीजल के दाम में हो रहे इजाफा की वजह से महंगाई बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है। किराया-भाड़ा बढ़ चुका है और इसकी मार सीधी आम व्यक्ति पर पड़ रही है। रसोई गैस पहले के दाम पहले ही बढ़ाए जा चुके हैं। पेट्रोल-डीजल के दाम बढऩे से हर सैक्टर में महंगाई बढ़ती जा रही है।
————
डीजल-पेट्रोल में यूं हुआ उतार-चढ़ाव

डीजल में हुआ इजाफा-14.15 रुपए
1 जनवरी से 20 जून तक डीजल
1 जनवरी डीजल-87.43
20 जून डीजल-101.13
———-
पेट्रोल में हुआ इजाफा-12.75 रुपए

1 जनवरी पेट्रोल का रेट-95.84
20 जून पेट्रोल का रेट-108.39
—–
एक जनवरी से 20 जून तक डीजल-पेट्रोल का दाम 52 बार बढ़ा और 5 बार कम हुए।
डीजल-पेट्रोल
-जनवरी में 11 बार बढ़ा 2 बार घटा
-फरवरी में 16 बार बढ़ा
-मार्च में बढ़ा नहीं,जबकि 3 बार घटा
-अप्रेल में 2 बार बढ़ा
-मई में 14 बार बढ़ा
-जून में 9 बार बढ़ा
कुल 43 बार बढ़ा और 5 बार घटा
——
1 जनवरी 2021 को डीजल- 87.43
1 जनवरी 2021 को पेट्रोल-95.84
27 मई 2021 को डीजल-97.69
27 मई 2021 को पेट्रोल-104.88
——–
डीजल-पेट्रोल में हुआ इजाफा
1 जनवरी से 27 मई तक डीजल में 10.26 रुपए
1 जनवरी से 27 मई तक पैट्रोल में 9.04 रुपए
इस महीने में 9 बार पेट्रोल के दाम बढ़ चुके हैं। मोटर साइकिल चलना इस दौर में मुश्किल होता जा रहा है। तेल के रोज बढ़ते दामों ने आम व्यक्ति की कमर तोड़ दी है। अब पहले की तरह साइकिल का ही उपयोग शुरु करना होगा।
-राकेश भाटी,प्राइवेट नौकरी पेशा,श्रीगंगानगर
एक तो कोरोना ने पहले ही काम-धंधा चोपट करवा रखा है ऊपर से डीजल के बढ़ते दामों ने तो काम काज बिल्कुल ही खत्म करवा दिया है। ना पूरे रेट मिल रहें हैं ना ही सवारी।
दलीप लावा,किराया वाहन चालक श्रीगंगानगर
पहले खेती पर डीजल-पेट्रोल के दामों का असर कम पड़ता था। पर इस आधुनिक दौर में तो सारा काम ही मशीनरी से होता है। जिले में डीजल 100 पार कर गया है। हम पर हर तरफ से मार हो रही है। ऐसे ही चलता रहा तो मजबूरन खेती छोडऩी पड़ेगी।
विजय यादव,किसान श्रीगंगानगर
पिछले 5 महीनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगभग 13-13 रुपए की वृद्धि हुई है। लोग पंजाब से तेल भरवाने पर मजबूर है। सरकार को इस बेलगाम वृद्धि को रोकना चाहिए। क्षेत्र की जनता बेहद त्रस्त है।
कुलदीप सहारण,समाजिक कार्यकर्ता,13-क्यू, श्रीगंगानगर

राजस्थान राज्य में पेट्रोल-डीजल पर अन्य राज्यों की तुलना में सर्वाधिक वेट वसूला जा रहा है। राजस्थान में पेट्रोल पर 36 प्रतिशत तथा डीजल पर 26 प्रतिशत वेट लगाया जा रहा है जो कि अन्य राज्यों की तुलना में ज्यादा है। गत वर्ष राज्य सरकार ने कोरोनाकाल के मद्देनजर पेट्रोल-डीजल पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स लगाया था। इस कारण पूरे देशभर में सर्वाधिक महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान में मिल रहा है।
आशुतोष गुप्ता,जिलाध्यक्ष,श्रीगंगानगर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन।

ट्रेंडिंग वीडियो