scriptसर्वाधिक 2500 डिग्गी श्रीगंगानगर के लिए मंजूर, किसान कर रहे थे इंतजार | diggi alloted for farmers in sriganganagar | Patrika News

सर्वाधिक 2500 डिग्गी श्रीगंगानगर के लिए मंजूर, किसान कर रहे थे इंतजार

locationश्री गंगानगरPublished: Jul 18, 2018 08:26:10 pm

Submitted by:

vikas meel

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

diggi

diggi

श्रीगंगानगर

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत राज्य के कृषि आयुक्तालय ने राज्य में कुल 8500 डिग्गी के लिए भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य मंजूर किए हैं। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर एवं कोटा जिले इसके अंतर्गत लाभान्वित होंगे। इस स्वीकृति का किसान इंतजार कर रहे थे।

 

सर्वाधिक 2500 डिग्गी श्रीगंगानगर जिले के लिए मंजूर की गई है। श्रीगंगानगर जिले में कृषि विभाग के पांच उप निदेशक कार्यालय कार्यरत हैं। इनमें सर्वाधिक 880 डिग्गी का लक्ष्य श्रीगंगानगर कार्यालय को, 550 का सादुलशहर, 470 का अनूपगढ़, 340 का रायसिंहनगर एवं 260 डिग्गी का लक्ष्य श्रीकरणपुर उप निदेशक कार्यालय को दिया गया है।


योजना के तहत तीन चरण में अनुदान राशि दी जाएगी। इस बारे में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। राज्य के समस्त नहरी क्षेत्र जहां सिंचाई बारी स्वीकृत हो एवं जिला सिंचाई परियोजना में कार्य स्वीकृत हो के किसान अनुदान के पात्र होंगे। आवेेदन करने वाले किसान के पास न्यूनतम आधा हेक्टेयर सिंचित कृषि योग्य भूमि होना आवश्यक है। डिग्गी निर्माण के साथ स्प्रिंकलर, ड्रिप, माइक्रो स्पिं्रकलर संयंत्र स्थापित किया जाना जरूरी है।

डिग्गी के लिए पूर्व में प्राप्त आवेदनों का उप निदेशक डॉ. सतीश कुमार शर्मा एवं कृषि अधिकारी सुरजीत बिश्नोई ने गत दिनों ब्यौरा लिया था। उल्लेखनीय है कि डिग्गी निर्माण के लिए आवेदन संबंधित कार्यालयों में समय-समय पर प्राप्त होते रहते हैं। आयुक्तालय ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य अब जारी किए हैं।


आधार कार्ड नम्बर देना जरूरी

आवेदक को अपना आधार कार्ड नम्बर देना आवश्यक है। जमाबंदी की नकल छह माह से पुरानी नहीं होनी चाहिए। ऑफ लाइन आवेदन नहीं लिए जाएंगे। डिग्गी की न्यूनतम भराव क्षमता चार लाख लीटर की होना आवश्यक है। पक्की डिग्गी एवं प्लास्टिक लाइनिंग डिग्गी के लिए भराव क्षमता के हिसाब से अनुदान राशि अलग-अलग निर्धारित की गई है। यह न्यूनतम 60 हजार रुपए से लेकर तीन लाख रुपए तक है।


श्रीगंगानगर-2500 डिग्गी-75 करोड़ रु. मंजूर

हनुमानगढ़-2000 डिग्गी-60 करोड़ रु. मंजूर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो