scriptमरहम पट्टी के लिए रुकने को कहा तो झगड़ पड़ी महिला, राज्य कार्य में बाधा का मामला दर्ज | Dispute between a nurse and a patient in hospital of 2 KM Dabbar | Patrika News

मरहम पट्टी के लिए रुकने को कहा तो झगड़ पड़ी महिला, राज्य कार्य में बाधा का मामला दर्ज

locationश्री गंगानगरPublished: Jun 03, 2019 08:15:20 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

घड़साना.

Hospital

मरहम पट्टी के लिए रुकने को कहा तो झगड़ पड़ी महिला, राज्य कार्य में बाधा का मामला दर्ज

राजकीय अस्पताल में पट्टी कराने के विवाद को लेकर स्वास्थ्य कर्मी से मारपीट करने तथा राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत दो केएम डब्बर में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता गुरपिन्द्र कौर पत्नी इकबाल सिंह ने शिकायत में बताया है कि चिकित्सा प्रभारी के आदेशानुसार वह सामुदायिक चिकित्सालय में ड्यूटी दे रही थी। इसय दौरान उसकी परिचित हरविन्द्र कौर पत्नी रिछपाल सिंह ने उसके लगी चोट पर पट्टी करने का कहा। तब उसने पहले से लाइन में लगे रोगियों के ईलाज के बाद मरहम पट्टी करने और सारसंभाल करने की बात कही। गुरपिंद्र का आरोप है कि इसी बात पर हरविन्द्र कौर गाली गलौज करते हुए चली गई। थोड़ी देर बाद वार्ड में 4-5 जनों के साथ आयी। वार्ड में आते हरविन्द्र कौर मारपीट करने लगी। मारपीट से अन्य कर्मियों से बीचबचाव कर छुड़ाया और राजकार्य में बाधा पहुंचाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो