scriptमहात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर में किया पट्टा वितरण | Distribution of documents in Mahtma gandhi camp | Patrika News

महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर में किया पट्टा वितरण

locationश्री गंगानगरPublished: Sep 19, 2019 06:29:08 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

Mahatma gandhi camp : निकटवर्ती गांव चक केरा में गुरुवार को महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को पट्टे वितरित किए गए ।

महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर में किया पट्टा वितरण

महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर में किया पट्टा वितरण

मोरजंड खारी. निकटवर्ती गांव चक केरा में गुरुवार को महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को पट्टे वितरित किए गए ( Mahatama gandhi camp ) ।
शिविर की शुरुआत महिला एवं बाल विकास अधिकारी छिन्दरपाल कौर ने गाँव की बालिका के जन्मदिन पर केक काटकर की ( Morjandkhari )। शिविर में ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित दस्तावेजों का सत्यापन करवाया और सादुलशहर की पंचायत समिति प्रधान परमेश्वरी देवी ने पट्टों का वितरण किया ( Sriganganagar news )।
ग्राम विकास अधिकारी दीपक अरोड़ा ने बताया कि गुरुवार ो छह पट्टों का वितरण किया गया ( Rajasthan news )। इसके अलावा 48 पट्टा आवेदन, बाइस खाद्य सुरक्षा आवेदन, तीन पेंशन आवेदन ओर एक जन्म प्रमाण पत्र के नए आवेदन स्वीकार किए गए ( Hindi news )।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी जगवीर सिंह रमाणा, पीओ अशोक गोदारा, सरपंच मंजू देवी, सादुलशहर पंचायत समिति प्रधान परमेश्वरी देवी, उप प्रधान सुरेंद्र जलंधरा, ग्राम विकास अधिकारी दीपक अरोड़ा, कनिष्ठ लिपिक श्योपत जलन्धरा और तरसेम सिंह, राजस्व पटवारी सुनीता, उपसरपंच जग्गा सिंह, जबर सिंह, मनजीत सेखों, बलकरण सेखों, जसविंदर सिंह और अन्य ग्रामीण मौजूद रहे ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो