script

कोरोना का असर : डॉक्टर बरत रहे सावधानी

locationश्री गंगानगरPublished: Mar 30, 2020 06:51:13 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

इलाके में कोरोना की आशंकाओं के बीच राजकीय जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों ने रोगियों से दूरी बनानी शुरू कर दी है।

कोरोना का असर : डॉक्टर बरत रहे सावधानी

कोरोना का असर : डॉक्टर बरत रहे सावधानी

-हॉस्पिटल में कर्मचारी और चिकित्सक बनाने लगे रोगियों और परिजनों से दूरी
श्रीगंगानगर. इलाके में कोरोना की आशंकाओं के बीच राजकीय जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों ने रोगियों से दूरी बनानी शुरू कर दी है। अब तक चिकित्सालय की आउटडोर में रोगियों को कुछ दूरी पर रहने के लिए आग्रह ही किया जाता था लेकिन अब चिकित्सालय की गैलेरी में भी ही कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है जिससे कि वे चिकित्सक के पास तक नहीं पहुंच पाए।
चिकित्सक जिस कक्ष में रोगी का उपचार कर रहे हैं रोगियों को इससे दूरी पर रखते हुए इसके सामने कुर्सियां आदि लगाकर बैरिकेडिंग की गई है। इनसे आगे बढऩे का प्रयास करते ही कर्मचारी उन्हें रोक लेते हैं। यदि रोगी पर्ची भी पकड़ाने का प्रयास करे तो इसके लिए भी चिकित्सलय के कर्मचारी ही काम कर रहे हैं।
कमरे में प्रवेश बिलकुल नहीं
चिकित्सालय के सत्रह नंबर कक्ष के पास तो रोगियों का चिकित्सालय में प्रवेश पूरी तरह से निषिद्ध ही रखा गया है। यहां चिकित्सक रोगी ही नहीं उनके परिजनों तक को प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो