राजस्थान बावरी समाज विकास संस्था के डॉ बलदेव सिंह चौहान तीसरी बार प्रदेशाध्यक्ष चुने गए
श्री गंगानगरPublished: Sep 20, 2023 09:29:07 am
समाज की एक दर्जन प्र तिभाओं का सम्मान


राजस्थान बावरी समाज विकास संस्था के डॉ बलदेव सिंह चौहान तीसरी बार प्रदेशाध्यक्ष चुने गए
समाज की एक दर्जन प्र तिभाओं का सम्मान--राजस्थान बावरी समाज विकास संस्था के डॉ बलदेव सिंह चौहान तीसरी बार प्रदेशाध्यक्ष चुने गए श्रीगंगानगर राजस्थान बावरी समाज विकास संस्था की रविवार को किसान भवन में जिला व प्रदेश स्तरीय चुनाव और समाज सेवा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर एक दर्जन कार्यकर्ताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनूपगढ़ की विधायक संतोष बावरी,महिला विंग की जिलाध्यक्ष हनुमानगढ़ सुलोचना बावरी,पूर्व जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह आदि ने सूझाव रखा है कि कार्यकारिणी का कार्यकाल दो वर्ष से बढ़ाकर तीन वर्ष किया और कुछ कुछ पद संस्था में बढ़ाने का निर्णय किया गया।