scriptगांव रतासर के ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर से पेयजल लाना पड़ रहा है | Drinking water problem in rural areas in suratgarh tharmal | Patrika News
श्री गंगानगर

गांव रतासर के ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर से पेयजल लाना पड़ रहा है

https://www.patrika.com/sriganganagar-news/

श्री गंगानगरMar 17, 2019 / 01:23 pm

Rajaender pal nikka

Drinking water

गांव रतासर के ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर से पेयजल लाना पड़ रहा है

-पेयजल समस्या से त्रस्त टिब्बा क्षेत्र के ग्रामीण
-गांव रतासर के ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर से पेयजल लाना पड़ रहा है

सूरतगढ़ थर्मल। निकटवर्ती गांव रतासर के ग्रामीण पिछले एक सप्ताह से पेयजल समस्या से जूझ रहे है। गांव में सप्लाई होने वाली सोमासर वॉटर वर्क्स से पेयजल आपूर्ति न होने से ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर से पेयजल लाना पड़ रहा है।
ग्रामीण घनश्याम जाट, मोहन लाल सोलंकी, हनुमान मेघवाल, गुमानी, राजु साहरण आदि ने बताया कि पिछले 7 -8 दिनों से गांव में पेयजल आपूर्ति नही होने से गांव में पेयजल भंडारण हेतु बनी डिग्गी और जीएलआर खाली पड़ी है। ग्रामीणों को आस पास के गांवो से पेयजल आपूर्ति करनी पड़ है। वही मवेशियों की हालत काफी चिंता जनक है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस संबन्ध में जयलदाय विभाग सहित जन प्रतिनिधियों को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन समस्या जस की तस है। पानी नही पहुंचने से ग्रामीणो का हाल बेहाल है।

Home / Sri Ganganagar / गांव रतासर के ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर से पेयजल लाना पड़ रहा है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो