scriptVideo: डीआरएम ने जानी रेलवे समस्याएं | DRM knows railway problems | Patrika News
श्री गंगानगर

Video: डीआरएम ने जानी रेलवे समस्याएं

मंडल रेल प्रबंधक एके दुबे ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर नागरिकों की समस्याएं जानीं।

श्री गंगानगरSep 09, 2017 / 08:02 am

pawan uppal

railway station

डीआरएम ने जानी रेलवे समस्याएं

श्रीगंगानगर.

मंडल रेल प्रबंधक एके दुबे ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर नागरिकों की समस्याएं जानीं। डीआरएम दुबे सूरतगढ़ से यहां विंडो इंस्पेक्शन के लिए आए थे। दोपहर करीब तीन बजकर पैंतीस मिनट पर सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर होते हुए हनुमानगढ़ की तरफ जाने वाली रेल के विशेष निरीक्षण यान में यहां आए दुबे करीब पांच से सात मिनट तक श्रीगंगानगर रुके। यहां विशिष्ट अतिथि कक्ष में नागरिकों ने उन्हें समस्याओं से अवगत करवाया।
उन्हें बीकानेर मंडल के अधीन चलने वाली नांदेड-बीकानेर रेल तथा सिकंदराबाद बीकानेर रेल को श्रीगंगानगर तक बढाने, रेलवे माल गोदाम के पास की टूटी सड़क की मरम्मत, स्टेशन के मुख्य द्वार पर ग्लोशाइन बोर्ड लगाकर यात्रियों को रेलवे के आवागमन प्रस्थान तथा शहर के नक्शे की जानकारी देने सहित कई प्रस्तावों के बारे में बताया। डीआरएम दुबे ने बीकानेर मंडल की ओर से दो रेल सेवाओं के विस्तार के प्रस्ताव भिजवाने सहित कई मामलों में प्रक्रिया विचाराधीन होने के बारे में बताया। डीआरएम को इसके अलावा कई अन्य मामलों की भी जानकारी दी गई।
दोपहर करीब तीन बजकर पैंतीस मिनट पर सूरतगढ़ से श्री गंगानगर होते हुए हनुमानगढ़ की तरफ जाने वाली रेल के विशेष निरीक्षण यान में यहां आए दुबे करीब पांच से सात मिनट तक श्रीगंगानगर रुके। उन्हें रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाने सहित कई मुद्दों के बारे में बताया गया । मंडल रेल प्रबंधक विशेष निरीक्षण यान से श्री गंगानगर पहुंचे। वे पहले सूरतगढ़ पहुंचे और वहां से विभिन्न स्टे शनों का निरीक्षण करते हुए श्रीगंगानगर पहुंचे।
उन्हें बीकानेर मंडल के अधीन चलने वाली नांदेड-बीकानेर रेल तथा सिकंदराबाद बीकानेर रेल को श्रीगंगानगर तक बढाने, रेलवे माल गोदाम के पास की टूटी सड़क की मरम्मत, स्टेशन के मुख्य द्वार पर ग्लोशाइन बोर्ड लगाकर यात्रियों डीआरएम दुबे के साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक सीआर कुमावत, वरिष्ठ मंडल अभियंता एनके शर्मा सहित रेलवे स्टाफ मौजूद था। 

Home / Sri Ganganagar / Video: डीआरएम ने जानी रेलवे समस्याएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो