script

भीषण गर्मी के मद्देनजर, मनरेगा श्रमिकों ने की समय में बदलाव की मांग

locationश्री गंगानगरPublished: Jun 01, 2019 07:36:02 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

केसरीसिंहपुर.

Time changed

भीषण गर्मी के मद्देनजर, मनरेगा श्रमिकों ने की समय में बदलाव की मांग

इन दिनों चल रही भीषण गर्मी के मद्देनजर मनरेगा श्रमिकों ने समय बदलाव की मांग की है। इन दिनों सुबह नौ बजे से ही सूरज के तेवर तीखे होने लगे हैं। लोग घरों से बाहर नही निकलते और आग बरसाती दोपहरी से पूर्व ही गांव में सन्नाटा पसर जाता है । ऐसे में मनरेगा श्रमिकों का समय सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। उनका कहना है कि समय में बदलाव किया जाना चाहिए।
ग्राम पंचायत मलकाना कलां के चक तीन टी में शनिवार को कार्यरत मनरेगा श्रमिको ने समय मे बदलाव की मांग की। महिला श्रमिको का कहना था कि गर्मी के मद्देनजर मनरेगा का समय सुबह छह बजे से 11 बजे तक किया जाना चाहिए। जिससे कि श्रमिको को राहत मिल सके। उनका कहना था कि सुबह से ही तेज गर्मी शुरू हो जाती है लेकिन उन्हें तो तय समय पर आना जरूरी होता है।
इस संबंध में गांव मलकाना कलां निवासी जिला परिषद सदस्य कुलवीर कौर ने जिला कलक्टर को ज्ञापन भेज कर गर्मी के मद्देनजर मनरेगा श्रमिकों के समय में परिवर्तन की मांग की है।

ट्रेंडिंग वीडियो