scriptGallery : धमाकों के साथ धूं-धूं कर जला दशानन का दंभ | Patrika News
श्री गंगानगर

Gallery : धमाकों के साथ धूं-धूं कर जला दशानन का दंभ

6 Photos
6 years ago
1/6
श्रीगंगानगर. डोली भूमि गिरत दशकंधर। छुभित सिंधु सरि दिग्गज भूधर।। धरनि परेउ द्वौ खंड बढाई। चापि भालु मर्कट समुदाई।। यानि रावण के गिरते ही पृथ्वी हिल गई। नदियां, हाथी और पर्वत क्षुब्ध हो उठे, रावण धड़ के दोनों टुकड़ों को फैलाकर भालू ओर वानरों के समुदाय को दबाता हुआ पृथ्वी पर गिरा। राम चरित मानस की यही पंक्तियां शनिवार को शहर के रामलीला मैदान में प्रतीक रूप में साकार हुई।
2/6
जब विजय दशमी के उपलक्ष्य में दशानन के दंभ को भगवान राम ने एक ही बाण में धूलि धूसरित कर दिया। मैदान में पहले रावण के पुत्र इंद्रजीत मेघनाद का पुतला जलाया गया। इसके बाद रावण का दहन हुआ।
3/6
4/6
5/6
6/6
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.