श्री गंगानगर

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद अचानक यहां बदला मौसम, आसमान में छाया धूल का गुबार, शुरू हुआ तेज आंधी का दौर

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद अचानक यहां बदला मौसम, आसमान में छाया धूल का गुबार, शुरू हुआ तेज आंधी का दौर

श्री गंगानगरApr 24, 2019 / 05:55 pm

rohit sharma

श्रीगंगानगर।
राजस्थान में बीते सप्ताह मौसम में आए बदलाव के बाद अब फिर झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है। प्रदेश में पारा 43 डिग्री व उससे ज्यादा पहुंच गया है। एक पखवाड़े से पड़ रही भीषण गर्मी का असर बुधवार दिखाई दिया। भीषण गर्मी में चिलचिलाती धूप व लू के थपेड़ों ने जिले के बाशिंदों को राहत नहीं लेने दी। शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के निवासियों का गर्मी के कारण बुरा हाल हो रहा है। दिन चढऩे के साथ ही गर्मी का सितम शुरू हो जाता है।
 

वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र ( IMD ) ने अगले 48 घंटे में तेज रफ्तार से धूलभरी हवाएं चलने का अंदेशा जताया है। ऐसे में प्रदेश के कई इलाकों में शाम होते ही धूल भरी हवाओं का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के श्रीगंगानगर के मिर्जेवाला क्षेत्र में धूल भरी तेज आंधी का दौर शुरू हो गया है। जिससे पूरे क्षेत्र में धूल का गुबार फैल गया है। इसी के साथ ही पश्चिमी राजस्थान में दिनभर लू चलने और आसमान से आग बरसने के साथ ही तापमान 43 डिग्री पार हो गया।
 

फ़िलहाल मौसम विभाग ने आसमान से बरस रहे अंगारों से राहत मिलने की संभावना से इंकार किया है। साथ ही राजस्थान में अगले 3 दिन तक लू ( Heat Stroke ) चलने की भी चेतावनी दी है।
 

बता दें कि प्रदेश में दो दिनों से पारा अचानक बढ़ गया है और तेज गर्मी पड़ने लगी है। राजधानी जयपुर में बीती रात सीजन की सबसे गर्म रात रही है। बीते चौबीस घंटे में मैदानी इलाकों में चूरू 44.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे गर्म रहा। जयपुर में बुधवर सुबह 9 बजे ही अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा। दिनभर राजधानी में गर्म हवाओं का दौर चलता रहा। शहर में बीते दो दिन में अधिकतम तापमान में करीब पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो चुकी है वहीं बीती रात शहर में सीजन की सबसे गर्म रात रही और न्यूनतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Home / Sri Ganganagar / मौसम विभाग की चेतावनी के बाद अचानक यहां बदला मौसम, आसमान में छाया धूल का गुबार, शुरू हुआ तेज आंधी का दौर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.