कोलकाता से मंगाई जा रही है काली मिट्टी की इकोफे्रण्डली गणेश प्रतिमाएं
श्री गंगानगरPublished: Sep 17, 2023 12:33:35 pm
- यहां भी अब तरीका बदला, मिट्टी व पीओपी मिलाकर बना रहे


कोलकाता से मंगाई जा रही है काली मिट्टी की इकोफे्रण्डली गणेश प्रतिमाएं
श्रीगंगानगर. चतुर्थी पर घरों व पांडालों में लगाने के लिए अब ईकोफे्रण्डली प्रतिमाएं कोलकाता से मंगाई गई। यहां काली मिट्टी से प्रतिमाएं बनाई जाती है। इससे विसर्जन के बाद पानी प्रदूषित नहीं होता है। इसके अलावा जो लोग पहले पीओपी से प्रतिमाएं बनाते थे, उन्होंने भी अपना तरीका बदल लिया है।