scriptऐसे में श्रीगंगानगर का शिक्षा विभाग हो जाएगा जमींदोज | education department of Sriganganagar will be set up | Patrika News
श्री गंगानगर

ऐसे में श्रीगंगानगर का शिक्षा विभाग हो जाएगा जमींदोज

Education Officer Secondary Main Office are so dilapidated that their roofs are uprooted.

श्री गंगानगरAug 21, 2019 / 01:16 pm

surender ojha

ऐसे में श्रीगंगानगर का शिक्षा विभाग हो जाएगा जमींदोज

ऐसे में श्रीगंगानगर का शिक्षा विभाग हो जाएगा जमींदोज

श्रीगंगानगर. जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्य (District Education Officer Secondary Main) कार्यालय (Office) के छह में से चार कक्ष जर्जर इतने है कि उनकी छतों के प्लस्तर उखड़ चुके है। इन कक्षों में शिक्षा कार्मिक बैठने से कतराने लगे है। मूसलाधार बरसात आई तो यह भवन जमींदोज हो सकता है।
भवन मरम्मत के लिए कई बार कार्मिकों ने शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सार्वजनिक निर्माण विभाग को अवगत कराया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। भवन के जमींदोज की आंशका के चलते इन कार्मिकों ने इन कमरों में बैठकर काम करने से इंकार कर दिया है।
शिक्षा विभाग के मंत्रालियक संवर्ग के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सहारण का कहना है कि कमरों की छतों से प्लस्तर ऐसे गिरते है जैसे बरसात हो रही हो। छत का प्लस्तर उखडऩे के बाद अब छत के गिरने की आंशका बनी हुई है। ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता है। इस संबंध में डीइओ को भी अवगत करवाया जा चुका है। भवन मरम्मत के लिए कई बार कार्मिकों ने शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सार्वजनिक निर्माण विभाग को अवगत कराया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। भवन के जमींदोज की आंशका के चलते इन कार्मिकों ने इन कमरों में बैठकर काम करने से इंकार कर दिया है।
इन कमरों में रखा शिक्षा विभाग का रिकॉर्ड भी खराब होने लगा है। इधर, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्य राजवीर सिंह गिल का कहना है कि यह सही है कि इस ऑफिस के कई कमरों की छतों से प्लस्तर उखड़ चुके है। ऐसे में उच्चाधिकारियों की अनुमति से यह ऑफिस अब मटका चौक के पास स्थित समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय में शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही है।

Home / Sri Ganganagar / ऐसे में श्रीगंगानगर का शिक्षा विभाग हो जाएगा जमींदोज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो