scriptElection in The Ganganagar Traders Association: Direct contest between | दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन में चुनाव:अध्यक्ष पद के लिए डुडेजा व मित्तल में सीधा मुकाबला | Patrika News

दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन में चुनाव:अध्यक्ष पद के लिए डुडेजा व मित्तल में सीधा मुकाबला

locationश्री गंगानगरPublished: Oct 27, 2022 08:19:01 am

Submitted by:

Krishan chauhan

-उपाध्यक्ष व सचिव पद के लिए त्रिकोणीय,जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए सीधा मुकाबला

-अध्यक्ष पद के आखिरी समय तक सहमति की कोशिश की गई,सह-सचिव चुना गया निर्विरोध

दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन में चुनाव:अध्यक्ष पद के लिए डुडेजा व मित्तल में सीधा मुकाबला
दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन में चुनाव:अध्यक्ष पद के लिए डुडेजा व मित्तल में सीधा मुकाबला
-उपाध्यक्ष व सचिव पद के लिए त्रिकोणीय,जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए सीधा मुकाबला

-अध्यक्ष पद के आखिरी समय तक सहमति की कोशिश की गई,सह-सचिव चुना गया निर्विरोध

श्रीगंगानगर.शहर की पुरानी व नई धानमंडी व्यापारी संगठनों की प्रमुख संस्था दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन में चुनावी सरगर्मियां दीपावली के बाद परवान पर रहेगी। नई धान मंडी सहित शहर में प्रत्याशिायों ने जगह-जगह हार्डिंग लगाकर प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। रविवार को अध्यक्ष,उपाध्यक्ष दो पद,सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। चुनाव के लिए मतगणना सुबह आठ से शाम चार बजे तक एसोसिएशन भवन में होगा। इसी दिन शाम साढ़े चार बजे के बाद मतगणना होगी। अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें वर्तमान अध्यक्ष धर्मवीर डुडेजा व शशिभूषण मित्तल में सीधा मुकाबला है।हालांकि मंगलवार शाम साढ़े चार बजे तक सर्वसहमति बनाने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं बन पाई। जबकि उपाध्यक्ष के दो पद है। इनमें उपाध्यक्ष के लिए यश खेमका,अमित गोयल व सिद्धार्थ राय मंगला के बीच त्रिकोणीय मुकाबला बना हुआ है। सचिव पद के लिए दीपक नागौरी,गौरव कुमार गोयल व रजत बंसल के बीच त्रिकोणिय मुकाबला है। कोषाध्यक्ष पद के लिए विपुन अग्रवाल व पीयूष मुंडावाला के बीच सीधा मुकाबला है। जबकि सह-सचिव पद पर रंज बसंल निर्विरोध चुने गए। चुनाव के लिए बुधवार को प्रत्याशियों ने शहर की पुरानी धानमंडी व नई धानमंडी में प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.