script

सूरतगढ़ से बठिण्डा के बीच शीघ्र चलेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन

locationश्री गंगानगरPublished: Dec 05, 2021 02:35:25 am

Submitted by:

yogesh tiiwari

बठिण्डा से सूरतगढ़ (बिरधवाल) के बीच हुए रेलवे विद्युतीकरण कार्य के दो दिवसीय निरीक्षण के तहत शनिवार को सीआरएस पश्चिम वृत आरके शर्मा ने सूरतगढ़ से बिरधवाल तक विद्युतीकरण कार्य का गहन निरीक्षण किया। सीआरएस के साथ मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव, आरई अंबाला के चीफ प्रोजेक्ट डायरेक्टर सतवीर सिंह यादव सहित उत्तर पश्चिम रेलवे के उच्चाधिकारी भी साथ रहे। शनिवार देर शाम सीआरएस ने इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन पर स्पेशल ट्रेन का बिरधवाल से बठिण्डा तक स्पीड ट्रायल किया। स्पीड ट्रायल सफल रहने के बाद रेलवे व इलेक्ट्

सूरतगढ़ से बठिण्डा के बीच शीघ्र चलेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन

सूरतगढ़ से बठिण्डा के बीच शीघ्र चलेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन

-सीआरएस ने किया विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण
सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). बठिण्डा से सूरतगढ़ (बिरधवाल) के बीच हुए रेलवे विद्युतीकरण कार्य के दो दिवसीय निरीक्षण के तहत शनिवार को सीआरएस पश्चिम वृत आरके शर्मा ने सूरतगढ़ से बिरधवाल तक विद्युतीकरण कार्य का गहन निरीक्षण किया। सीआरएस के साथ मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव, आरई अंबाला के चीफ प्रोजेक्ट डायरेक्टर सतवीर सिंह यादव सहित उत्तर पश्चिम रेलवे के उच्चाधिकारी भी साथ रहे। शनिवार देर शाम सीआरएस ने इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन पर स्पेशल ट्रेन का बिरधवाल से बठिण्डा तक स्पीड ट्रायल किया। स्पीड ट्रायल सफल रहने के बाद रेलवे व इलेक्ट्रिफिकेशन के अधिकारी उत्साहित नजर आए। अधिकारियों के अनुसार रेल विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण सफल रहा है। जल्द ही सीआरएस से इस खण्ड पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों के संचालन को लेकर हरी झंडी मिलने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार बठिण्डा से सूरतगढ़ (बिरधवाल) तक दो दिवसीय सीआरएस निरीक्षण के तहत शुक्रवार को सीआरएस ने बठिण्डा से हनुमानगढ़ खण्ड पर रेलवे के विद्युतीकरण कार्यों का निरीक्षण किया था। इसके तहत बठिण्डा-हनुमानगढ़ खंड पर बठिण्डा एसपी, गुरसरसहनेवाला स्टेशन, मंडी डबवाली स्टेशन, संगरिया स्टेशन, नवां के टीएसएस व हनुमानगढ़ के स्टेशन का निरीक्षण किया गया। दूसरे दिन शनिवार को सीआरएस आरके शर्मा ने हनुमानगढ़ से सूरतगढ़ तक स्पेशल ट्रेन से विंडो निरीक्षण किया। सीआरएस दोपहर साढ़े बारह बजे सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर पैनल रूम व एफओबी का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने स्टेशन अधीक्षक राजसिंह शेखावत, यातायात निरीक्षक सतविन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों से चर्चा की। इसके बाद सीआरएस ने सूरतगढ़ एसपी, 220 केवी ओवरहैड क्रॉसिंग, आरयूबी, ब्रिज संख्या 28 व 70, कर्व संख्या 28 का निरीक्षण कर रेल विद्युतीकरण कार्यों का जायजा लिया।
देर शाम किया स्पेशल ट्रेन का स्पीड ट्रायल
बिरधवाल स्टेशन पर निरीक्षण पूर्ण होने के बाद सीआरएस ने तुगलकाबाद शैड के अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक लॉकोमोटिव डब्ल्यूएपी 7 से स्पेशल ट्रेन का बिरधवाल से बठिण्डा के बीच स्पीड ट्रायल किया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन पर सौ किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बठिण्डा तक स्पीड ट्रायल सफलतापूवर्क पूर्ण हुआ है। बठिण्डा से सूरतगढ़ के बीच सीआरएस निरीक्षण पूरा होने के बाद जल्द ही इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन पर रेलगाडियों का संचालन शुरु किया जाएगा। सीआरएस से फिटनेस प्राप्त होने के बाद एक माह तक मालगाडिय़ों को इलेक्ट्रिक पॉवर के साथ चलाया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो