scriptग्यारह नए कोरोना रोगी आए सामने | Elevan more corona positive found in Sriganganagar | Patrika News

ग्यारह नए कोरोना रोगी आए सामने

locationश्री गंगानगरPublished: Aug 01, 2020 10:39:23 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

इलाके में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार सुबह मिली कोरोना सैंपल जांच रिपोर्ट में ग्यारह नए रोगी सामने आए। इनमें सात रोगी जिला मुख्यालय पर तथा शेष चार रोगी गांव सात एलसी, श्रीकरणपुर के वार्ड नौ और सादुलशहर के वार्ड तेरह में मिले हैं। इनमें अधिकांश रोगी पूर्व में संक्रमित पाए गए रोगी के संपर्क में ही आए हैं।

ग्यारह नए कोरोना रोगी आए सामने

ग्यारह नए कोरोना रोगी आए सामने

-इस बार जिला मुख्यालय के मुकर्जी नगर, गांधीनगर, अग्रसेन नगर, गजानंद विहार और एन ब्लॉक तथा सात एलसी, श्रीकरणपुर और सादुलशहर में मिले नए रोगी
श्रीगंगानगर. इलाके में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार सुबह मिली कोरोना सैंपल जांच रिपोर्ट में ग्यारह नए रोगी सामने आए। इनमें सात रोगी जिला मुख्यालय पर तथा शेष चार रोगी गांव सात एलसी, श्रीकरणपुर के वार्ड नौ और सादुलशहर के वार्ड तेरह में मिले हैं। इनमें अधिकांश रोगी पूर्व में संक्रमित पाए गए रोगी के संपर्क में ही आए हैं।
इस तरह आए कोरोना के घेेरे में
सीएमएचओ डॉ. गिरधारीलाल मेहरड़ा ने बताया कि शनिवार को जिले में 11 और कोरोना पॉजिटिव रोगी मिले हैं। इनमें अधिकांश पूर्व के रोगियों के संपर्क में रहे हैं। मुखर्जीनगर में मिला कोरोना रोगी पूर्व में पॉजिटिव मिले रोगी के संपर्क में था। वहीं गांधीनगर में पॉजिटिव मिले युवक का कोई संपर्क अथवा यात्रा इतिहास नहीं है। अग्रसेननगर में पूर्व में पॉजिटिव रहे रोगी के परिवार से ही नया पॉजिटिव रोगी सामने आया है। यह पूर्व के रोगी के संपर्क में था। गांव सात एलसी का रोगी पिछले कुछ दिन से गांव में नहीं होकर श्रीकरणपुर के एक गांव में है। वहीं श्रीकरणपुर के वार्ड नौ में मिला रोगी पूर्व में मिले रोगी के संपर्क में रहा है। गजानन्द विहार में दो पॉजिटिव रोगी मिले हैं। ये रोगी पूर्व में पॉजिटिव मिले रोगी के परिवार से ही है। इसी तरह एन ब्लॉक में दोनों पॉजिटिव मिले रोगी पूर्व में पॉजिटिव मिले रोगी के संपर्क में थे। सादुलशहर में मिले दोनों पॉजिटिव रोगी भी पूर्व में पॉजिटिव मिले रोगी के संपर्क में थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो