श्री गंगानगर

दुकानदारों को समझाइश कर हटवाया अस्थायी अतिक्रमण, दौबारा नहीं करने की दी हिदायत

https://www.patrika.com/sri-ganga-nagar-news
 

श्री गंगानगरJan 14, 2019 / 08:19 pm

Raj Singh

दुकानदारों को समझाइश कर हटवाया अस्थायी अतिक्रमण, दौबारा नहीं करने की दी हिदायत

सीओ, यातायात व कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
श्रीगंगानगर. शहर में यातायात सुगम बनाने के लिए पुलिस की ओर से बाजारों में दुकानों के आगे फुटपाथ से अस्थायी अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापारियों से समझाइश की और दुकानों के बाहर रखे के सामान को हटाया गया। इस दौरान दुकानदारों को भविष्य में दुकानों के आगे फुटपाथ पर सामान नहीं रखकर यातायात सुगम बनाने में सहयोग की अपील की गई।
यातायात पुलिसकर्मियों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीओ सिटी रोशन कुमार पटेल, यातायात प्रभारी आनंद कुमार व कोतवाली थाना प्रभारी हनुमानाराम ने मय पुलिस जाब्ते के साथ सोमवार शाम को रविन्द्र पथ पर पैदल घूमकर अस्थायी अतिक्रमण का जायजा लिया और वहां दुकानों के आगे फुटपाथ रखे सामान को समझाइश कर हटवाया गया। यातायात सुगम बनाने के लिए यह अभियान चलाया गया है। इस दौरान दुकानदारों को समझाइश की गई और भविष्य में दुकानों के बाहर सामान आदि नहीं रखने की अपील की गई। यह अभियान रविन्द्र पथ, मटका चौक से कोतवाली रोड तक चलाया गया। यह अभियान प्रतिदिन चलाया जाएगा। पहले पुलिस की ओर से समझाइश कर दुकानों के आगे सामान हटवाया जाएगा। यदि दुकानदारों की ओर से बार-बार सामान रखकर यातायात में बाधा पहुंचाई जाएगी तो अन्य एजेसिंयों को साथ लेकर सामान जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.