scriptआशा सहयोगिनियों में कोविड वैक्सीन के प्रति उत्साह | Enthusiasm for the COVID vaccine among ASHA collaborators | Patrika News

आशा सहयोगिनियों में कोविड वैक्सीन के प्रति उत्साह

locationश्री गंगानगरPublished: Jan 25, 2021 11:58:44 pm

Submitted by:

Raj Singh

स्वास्थ्य कर्मियों ने लगवाया कोविड वैक्सीन

आशा सहयोगिनियों में कोविड वैक्सीन के प्रति उत्साह

आशा सहयोगिनियों में कोविड वैक्सीन के प्रति उत्साह

श्रीगंगानगर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में स्वास्थ्य कर्मियों के कोविड वैक्सीन लगाए जा रहे हैं। इस दौरान चिकित्सकों, नर्सिंग कर्मियों, फार्मासिस्ट सहित एनएचएम कर्मियों के टीकाकरण हो रहा है। अब आशा सहयोगिनियों के भी टीकाकरण शुरू हो गया है और वे बेहद उत्साह के साथ टीकाकरण करवा रही हैं।
सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही अब स्वास्थ्य विभाग की अहम कड़ी आशा सहयोगिनियां भी लगातार कोविड वैक्सीन लगवा रही हैं। वे वीडियो वायरल कर आमजन को भी सकारात्मक संदेश दे रही हैं कि कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है एवं किसी तरह का कोई दुष्प्रभाव नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि सोमवार को जिले की अनूपगढ़, श्रीविजयनगर, घड़साना, रीड़मलसर, चूनावढ़, समेजा कोठी व केसरीसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डाबला, हिंदुमलकोट, 17 जेड, दुल्लापुर केरी, पांच एलएल, कोनी, मिर्जेवाला, ममड़, डूंगरसिंहपुरा, लाधुवाला व अरायण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और निजी हॉस्पीटल सूरतगढ़, निजी हॉस्पीटल श्रीगंगानगर सहित यूपीएचसी अशोकनगर में टीकाकरण हुआ। इन केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों के कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो