मूल्यांकन के पीछे विभाग की मंशा
-------
शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिक शिक्षा अभियान स्तर पर मूल्यांकन करवाने के पीछे विभाग की मंशा साफ है। इसमें मूल्यांकन के परिणामों के आधार पर पर अध्यापकों की जवाबदेयी तय की जाएगी। कमजोर अधिगम स्तर वाले विद्यार्थियों की पहचान कर उपचारात्मक शिक्षण के माध्यम से उनके अधिगम स्तर में सुधार करना,शिक्षण के कमजोर पहलुओं की पहचान कर सुधार करने के लिए शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यक्रमों के मॉड्यूल डिजाइन कर लागू करना शामिल किया गया है।मूल्यांकन वार्षिक परीक्षा व एस ए-तृतीय सीसीई विद्यालय के स्थान पर आयोजित किया जाएगा।
डाइट्स करेगी मूल्यांकन का संचालन
-------
शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिक शिक्षा अभियान स्तर पर मूल्यांकन करवाने के पीछे विभाग की मंशा साफ है। इसमें मूल्यांकन के परिणामों के आधार पर पर अध्यापकों की जवाबदेयी तय की जाएगी। कमजोर अधिगम स्तर वाले विद्यार्थियों की पहचान कर उपचारात्मक शिक्षण के माध्यम से उनके अधिगम स्तर में सुधार करना,शिक्षण के कमजोर पहलुओं की पहचान कर सुधार करने के लिए शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यक्रमों के मॉड्यूल डिजाइन कर लागू करना शामिल किया गया है।मूल्यांकन वार्षिक परीक्षा व एस ए-तृतीय सीसीई विद्यालय के स्थान पर आयोजित किया जाएगा।
डाइट्स करेगी मूल्यांकन का संचालन
जिला स्तर पर इस मूल्यांकन का आयोजन, संचालन, परिवीक्षण एवं प्रबोधन संबंधित डाइट्स की ओर से किया जाएगा। श्रीगंगानगर में चूनावढ़ डाइट्स की ओर से किया जाएगा। प्रशन-पत्र निर्माण,मॉडरेशन एवं मुद्रण राज्य स्तर पर किया जाएगा। मूल्यांकन के सुव्यवस्थित नियोजन,आयोजन एवं संचालन के लिए जिला स्तर पर समितियों का गठन किया जाएगा। उक्त समितियां ब्लॉक एवं जिला स्तर पर अपने दायित्व का निर्वहन करेगी।
यूं रहेगी ग्रेडिंग स्कैल
यूं रहेगी ग्रेडिंग स्कैल
ए प्लस 91 से 100
ए 76 से 90
बी 61 से 75
सी 41 से 60
डी 0 से 40
-----------------
प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन कक्षा पांच में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों का करवाया जाएगा। इसमें सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों को शामिल किया गया है। इस संबंध में विभाग के शिक्षा निदेशक ने एक गाइड लाइन जारी की है। इसके अनुसार मूल्यांकन का कार्य पूर्ण करवाया जाएगा। इसके पीछे विभाग की मंशा है कि संबंधित अध्यापकों की जवाबदेयी तय करना है।
गिरजेशकांत शर्मा,डीइओ,प्रांरभिक शिक्षा विभाग,श्रीगंगानगर।
ए 76 से 90
बी 61 से 75
सी 41 से 60
डी 0 से 40
-----------------
प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन कक्षा पांच में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों का करवाया जाएगा। इसमें सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों को शामिल किया गया है। इस संबंध में विभाग के शिक्षा निदेशक ने एक गाइड लाइन जारी की है। इसके अनुसार मूल्यांकन का कार्य पूर्ण करवाया जाएगा। इसके पीछे विभाग की मंशा है कि संबंधित अध्यापकों की जवाबदेयी तय करना है।
गिरजेशकांत शर्मा,डीइओ,प्रांरभिक शिक्षा विभाग,श्रीगंगानगर।