scriptसबको साथ लेकर करना होगा समाज का उत्थान’ | 'Everyone has to be taken along and uplift society' | Patrika News

सबको साथ लेकर करना होगा समाज का उत्थान’

locationश्री गंगानगरPublished: Sep 16, 2019 08:28:58 pm

Submitted by:

Krishan chauhan

 
https://bit.ly/2kbfnd1
 
 

सबको साथ लेकर करना होगा समाज का उत्थान’

सबको साथ लेकर करना होगा समाज का उत्थान’

‘सबको साथ लेकर करना होगा समाज का उत्थान’

-राजस्थान बावरी समाज विकास संस्था के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व बीकानेर की प्रदेश कार्यकारिणी के सर्वसम्मति से चुनाव
श्रीगंगानगर. राजस्थान बावरी समाज विकास संस्था की राजकीय जिला चिकित्सालय स्थित लीला धर्मशाला में रविवार को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व बीकानेर जिला प्रतिनिधि सभा और प्रदेश प्रतिनिधि सभा की मीटिंग संस्था के प्रदेशाध्यक्ष पन्नालाल भाटी की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक मंडल में सेवानिवृत्त एडीपी रामलाल रखावत व सेवानिवृत्त सीडीइओ पृथ्वीराज धांधल ने संस्था के संविधान में संशोधन का प्रारूप पढकऱ सुनाया।
प्रदेश सचिव ने संस्था की एक साल की कार्ययोजना प्रस्तुत की। उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर ब्लॉक से पांच-पांच बेटियां गोद लेने, रक्तदान शिविर लगाने, संगठन विस्तार का कार्य करने, समाज को नशामुक्त बनाने और सामाजिक कुरीतियों का त्याग करने सहित विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य मेहमान अनूपगढ़ की पूर्व विधायक शिमला देवी बावरी, वर्तमान विधायक संतोष बावरी के पति प्रभुदयाल बावरी, रायसिंहनगर महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रामदेवी बावरी, पूर्व जिलाध्यक्ष मास्टर गुरमीत सिंह आदि ने कहा कि नवनिर्वाचित टीम निस्वार्थ भावना से काम करे। उन्होंने पदाधिकारियों से समाज के हर व्यक्ति को साथ लेकर चलने का आह्वान किया।
—————-

डॉ.चौहान प्रदेशाध्यक्ष चुने गए—प्रदेश प्रतिनिधि सभा में सर्वसम्मति से डॉ.बलदेव सिंह चौहान को प्रदेशाध्यक्ष चुना गया। इनके अलावा मास्टर कृष्ण चौहान वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कालूराम भाटी, राजेंद्र कुमार व बंसी लाल पंवार उपाध्यक्ष, कृष्ण चौहान प्रदेश सचिव, मास्टर मोहन लाल चौहान प्रदेश उप-सचिव, प्रदेश कोषाध्यक्ष पन्नालाल भाटी, मास्टर लालचंद भाटी, प्राध्यापक सुभाष कुमार, सुखविंद्र सिंह व कांसी राम प्रदेश संगठन मंत्री और लक्ष्मण भाटी को प्रदेश मीडिया प्रभारी चुना गया।
————–
–तीन जिलाध्यक्ष चुने गए–

श्रीगंगानगर की कार्यकारिणी में मास्टर रामजीलाल को श्रीगंगानगर जिलाध्यक्ष व और मंजू चौहान को सर्वसम्मति से महिला विंग की जिलाध्यक्ष चुना गया। रामकुमार राठौड़ को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मनीराम बावरी, सरवन सिंह व अरूण कुमार बावरी को उपाध्यक्ष, एडवोकेट विष्णु भाटी को जिला सचिव, अमरचंद भाटी को उप-सचिव, मास्टर राजेंद्र कुमार को कोषाध्यक्ष, श्योपतराम बावरी, साधा सिंह बावरी व माडूराम को जिला संगठन मंत्री और करणी सिंह चौहान को जिला मीडिया प्रभारी चुना गया। हनुमान भाटी को बीकानेर जिलाध्यक्ष, ताराचंद पंवार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नौरंग चौहान, जगसीर सिंह व हरीराम बावरी को उपाध्यक्ष,भरतचंद्र को जिला सचिव,धन्नाराम को उप-सचिव, सतनाम सिंह चौहान को कोषाध्यक्ष, राजेंद्र सिंह, प्रकाश सिंह चौहान, खिल्लूराम, श्रीराम चौहान को संगठन मंत्री व डॉ.अजय बावरिया को जिला मीडिया प्रभारी चुना गया।
—————-
पंवार हनुमानगढ़ के जिलाध्यक्ष–बैठक में हनुमानगढ़ की कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। हंसराज पंवार को हनुमानगढ़ जिलाध्यक्ष, महेंद्र सिंह साबुवाना को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गोपीराम चौहान, विनोद कुमार रखावत व महेंद्र सिंह पटवारी को उपाध्यक्ष, कालूराम धांधल को जिला सचिव, मास्टर सहीराम को उप-सचिव, सुरेश कुमार बडग़ुर्जर को कोषाध्यक्ष, बीरबलराम, नत्थूराम, कनिष्ठ अभियंता विनोद कुमार व कुरड़ा राम को जिला संगठन मंत्री व लालचंद धांधल को जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया। हनुमानगढ़ जिले की महिला विंग की जिलाध्यक्ष विनोद कुमारी, जिला सचिव एडवोकेट संजू भाटी,कोषाध्यक्ष अनीता चौहान व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरपंच विनोद कुमारी को चुना गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो