श्री गंगानगर

‘जल शक्ति योजना में सभी की भागीदारी जरूरी’

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/
 

श्री गंगानगरJul 09, 2019 / 07:05 pm

Ajay bhahdur

‘जल शक्ति योजना में सभी की भागीदारी जरूरी’

एसडीएम आहुजा ने ली बैठक
सादुलशहर. जल शक्ति योजना को सफल बनाने के लिए मंगलवार को उपखण्ड प्रशासन की ओर से बैठक का आयोजन एसडीएम कार्यालय में एसडीएम यशपाल आहुजा की अध्यक्षता में किया गया।

 

जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। जिसमें जल शक्ति योजना अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया गया, इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। एसडीएम आहुजा ने पानी का संचय करने, व्यर्थ बहने से रोकने, जल बचत को बढ़ावा देने आदि के बारे में आवश्यक निर्देश दिए।
 

उन्होंने बताया कि जल शक्ति योजना का प्रथम चरण 1 जुलाई से 15 सितम्बर तक चलेगा। जिसमें सभी सहभागिता जरूरी है। जिसके लिए सभी संगठन, अधिकारी, कर्मचारी व आमजन का सहयोग आवश्यक है।
 

बैठक में तहसीलदार शिवभगवान रैगर, विधायक प्रतिनिधि संजय जांगिड़, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी रवि कुमार शर्मा, पंचायत समिति विकास अधिकारी रामस्वरूप प्रजापत, जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता जितेन्द्र झाम्ब, कनिष्ठ अभियन्ता चन्दनदीप सिंह देओल, अजय बंसल, कृष्णकान्त शर्मा, स्काउटस गाइड के देवेन्द्र राजपूत, प्राचार्या डॉ. मन्जू बंसल, डॉ. मधुरिमा सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Home / Sri Ganganagar / ‘जल शक्ति योजना में सभी की भागीदारी जरूरी’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.