scriptआधी रात को रेत के टीलों के बीच कर रहे थे जिप्सम खनन, पुलिस पहुंची तो भाग छूटे, पुलिस ने जब्त किए एक्सकेवेटर और ट्रैक्टर ट्रॉली | Excavation of gypsum at village Deshli of Gharsana | Patrika News

आधी रात को रेत के टीलों के बीच कर रहे थे जिप्सम खनन, पुलिस पहुंची तो भाग छूटे, पुलिस ने जब्त किए एक्सकेवेटर और ट्रैक्टर ट्रॉली

locationश्री गंगानगरPublished: May 18, 2019 12:18:17 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

घड़साना.

Excavation

आधी रात को रेत के टीलों के बीच कर रहे थे जिप्सम खनन, पुलिस पहुंची तो भाग छूटे, पुलिस ने जब्त किए एक्सकेवेटर और ट्रैक्टर ट्रॉली

गांव देशली के पास जिप्सम का अवैध खनन करने के दौरान शुक्रवार देर रात पुलिस ने दबिश दी। पुलिस पहुंचने की जानकारी मिलते ही खनन कर रहे लोग अपने वाहनों को तेज गति से भगा कर ले गए। पुलिस ने धोरों में चार किलोमीटर तक पीछा कर वाहनों को जब्त कर लिया तथा चालक फरार हो गए।
थानाधिकारी कुलदीप वालिया ने बताया कि द्वितीय थाना प्रभारी धर्मसिंह ढाका शुक्रवार देर शाम गांव मलकेवाली में किसी मामलें की जांच के लिए गए थे। लौटते समय रास्ते में मुखबिर से देशली ग्राम पंचायत की रोही में जिप्सम का अवैध खनन होने की सूचना मिली। जिप्सम का खनन और भराई कार्य एक्सवेकेटर से होने की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस के पहुंचने की जानकारी मिलते ही खनन कर रहे लोग वाहन लेकर फरार हो गए। पुलिस ने चार किलोमीटर तक आरोपियों का पीछा किया। रेत के टिब्बों के आरोपी एक्सकेवेटर छुपा कर फरार हो गए। एक्सकेवेटर मशीन जब्त करने के बाद पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों को जब्त करने की कार्रवाई की। पुलिस टायरों के निशान का पीछा करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली तक पहुंची। एसआई ढाका ने बताया कि दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली में भरा जिप्सम कहीं खाली कर दिया गया। पुलिस ने तीनों वाहनों को जब्त किया है। अवैध खनन में प्रयुक्त वाहनों के संबंध में कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सूचना दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो